यदि लोगों की जिंदगी बदलनी है, तो इस प्रक्रिया में गति लानी होगी. उनलोगों ने 2020 तक एक लाख परिवारों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया है. यह संस्था बंधन बैंक के सीएसआर परियोजना की राशि से संचालित हैं.
बंधन के अतिरिक्त एक्सिस बैंक, आइटीसी, इंडिगो सहित अन्य कंपनियों से भी मदद मिलती हैै. उन्होंने कहा कि उनकी परियोजना को बिहार, झारखंड व राजस्थान सरकार ने मदद देने की घोषणा की है. ओडिशा सरकार ने भी उनकी परियोजना में इच्छा जतायी है. इस परियोजना के तहत गरीबों में गरीब परिवार को प्रशिक्षण के साथ-साथ आर्थिक रूप से मदद पहुंचा कर उन्हें स्वालंबी बनाने का प्रयास किया जाता है.