कोलकाता : पश्चिम बंगाल मत्स्य पालन विकास निगम (एसएफडीसी) बडे पूजा पंडालों के बाहर स्टाल लगा कर मछली के पकवान और कच्ची मछली दोनों बेचेगा. एसएफडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा और फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप को ध्यान में रख कर फुटबाल की थीम पर ये स्टाल बनाए गये हैं.
फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप कोलकाता में आठ अक्तूबर से शुरू हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि स्टालों में फुटबॉल से जुड़ी सजावट के साथ साथ स्टेडियम की तस्वीर का चित्रण भी किया जाएगा. यह तीन हिस्से में बांटा गया है. इसमें घास के मैदान, दीर्घा और ड्रेसिंग रुम शामिल हैं. इनके नाम महानगर के तीन बडे फुटबाल क्लब मोहन बगान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के नाम पर रखे जाएंगे.
पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा बनी माकपा का सहारा, कभी थे धार्मिक उत्सवों के खिलाफ
इनमें मोहन बगान से जुडी झींगा मछली, ईस्ट बंगाल से जुडी हिलसा मछली और मोहम्मद स्पोर्टिंग से जुडे मुगलई व्यंजन बेचे जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि फुटबाल टीम के 11 खिलाडियों को ध्यान में रखते हुये इन स्टालों पर मछली के 11 तरह के पकवान बेचे जाएंगे. वहां मछली के पकवान और बिना पकी हुयी मछली भी मिलेगी.