19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी से सीबीआइ ने की पूछताछ नारद स्टिंग कांड

कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के बाद अब सीबीआइ अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए राज्य के परिवहन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदू अधिकारी हाजिर हुए. गत शुक्रवार को ही उन्हें सीबीआइ कार्यालय आने को लेकर नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे नहीं आये. गत 18 सितंबर को […]

कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के बाद अब सीबीआइ अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए राज्य के परिवहन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदू अधिकारी हाजिर हुए. गत शुक्रवार को ही उन्हें सीबीआइ कार्यालय आने को लेकर नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे नहीं आये. गत 18 सितंबर को उन्हें फिर सीबीआइ कार्यालय आने को कहा गया था, लेकिन वे दूसरी बार भी उपस्थित नहीं हुए. शुक्रवार को वे निश्चित समय पर निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. बताया जा रहा है कि सीबीआइ कार्यालय आने से सूचना उन्होंने पहले ही सीबीआइ अधिकारियों को दे दी थी.

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे परिवहन मंत्री निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ कार्यालय आये. नारद स्टिंग कांड की जांच के तहत उनसे करीब चार घंटे पूछताछ की गयी. सूत्रों के अनुसार नारद स्टिंग कांड की वीडियो फुटेज दिखायी गयी. साथ ही नारद न्यूज के प्रमुख मैथ्यू सैम्युअल के साथ उनके साथ कैसे संपर्क हुआ, यह जानने की कोशिश की गयी. कथित तौर पर नारद स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो में शुभेंदु अधिकारी को रुपये लेते हुए दिखाया गया है. यह रुपये उन्होंने क्यों लिये,

कहां खर्च किये गये. यह भी पूछताछ का हिस्सा बना. पूछताछ के दौरान उनके बयान रिकार्ड भी किये गये. शुभेंदू अधिकारी ने पूछताछ को लेकर मीडिया कर्मियों से कुछ नहीं कहा है. पूछताछ के मसले पर सीबीआइ अधिकारियों ने भी आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं बताया है लेकिन संकेत जरूर दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर वे उनसे दोबारा पूछताछ कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें