Advertisement
कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर दपंती से ठगी, एक गिरफ्तार
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दंपती से ठगी करनेवाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. उसका नाम देवव्रत सरकार है़ बारासात कोर्ट में पेश करने पर उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. जानकारी […]
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दंपती से ठगी करनेवाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. उसका नाम देवव्रत सरकार है़ बारासात कोर्ट में पेश करने पर उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया.
जानकारी के अनुसार दत्तोपुकुर थाना क्षेत्र के बामनगाछी निवासी दंपती संजय सेन व रुमी सेन की देवव्रत से वर्ष 2015 के अक्तूबर में जान-पहचान हुई थी़ देवव्रत ने दोनों को बताया कि वह कई लोगों को विदेश में नौकरी दिला चुका है़ उसकी बातों पर भरोसा कर दंपती ने कनाडा में नौकरी दिलाने के लिए वर्ष 2015 के जून में देवव्रत को 15 लाख रुपये दिये.
25 िदनों तक दिल्ली में रखा
देवव्रत ने नौकरी के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने के बहाने 25 दिनों तक दोनों को दिल्ली ले जाकर रखा़ लेकिन वहां कोई काम बनता न देख दोनों समझ गये की उनके साथ धोखा हुआ है़.
दिल्ली से लौट कर उन्होंने दोबारा देवव्रत से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला़ उसके बाद सेन दंपत्ती ने देवव्रत के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में लिखित शिकायत भेजी. वहां से मामले को मध्यमग्राम थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की़ गत रात एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी कर आरोपी देवव्रत को गिरफ्तार कर लिया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement