सरकार उन्हें सभी जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकृत करा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो कि कोई उग्रवादी बांग्लादेश में घुस नहीं पाये. इमाम ने कहा कि बांग्लादेश उग्रवादियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाये हुए हैं.
Advertisement
रोहिंग्या पर है बांग्लादेश सरकार की नजर : इमाम
कोलकाता: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार एचटी इमाम ने मंगलवार को यहां कहा कि बांग्लादेश सरकार रोहिंग्या शरणार्थियों पर नजर रखे हुए है और यह सुनिश्चित करने के लिए उनका पंजीकरण करा रही है कि उग्रवादी देश में नहीं घुस पायें. उन्होंने संवाददाताओं से कहा : हमारी सभी एजेंसियां बांग्लादेश में रह […]
कोलकाता: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार एचटी इमाम ने मंगलवार को यहां कहा कि बांग्लादेश सरकार रोहिंग्या शरणार्थियों पर नजर रखे हुए है और यह सुनिश्चित करने के लिए उनका पंजीकरण करा रही है कि उग्रवादी देश में नहीं घुस पायें.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा : हमारी सभी एजेंसियां बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं.
उन्होंने कहा : हम किसी आतंकवादी संगठन को भारत और म्यांमार सहित हमारे किसी मित्र और पड़ोसी के खिलाफ कदम उठाने के लिए बांग्लादेश की धरती के प्रयोग की अनुमति नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि अगर एआरएसए उग्रवादी संगठन के किसी सदस्य के देश में घुसने का प्रयास करने की कोई खबर आयी, तो बांग्लादेश सरकार त्वरित कार्रवाई करेगी. इमाम ने हालांकि कहा कि अब तक किसी रोहिंग्या शरणार्थी के बांग्लादेश में उत्पात मचाने की कोशिश करने की कोई खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement