हावड़ा: सेंट डॉमिनिक सेवियो स्कूल के छात्र वंश गुप्ता द्वारा छत से छलांग लगाने की घटना का प्रतिवाद करने पहुंचे अभिभावकों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दी. इस प्रदर्शन में वंश की मां भी शामिल थीं. प्रदर्शन के दौरान वंश की मां की तबियत बिगड़ गयी. उन्हें स्थानीय एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है. वंश की हालत अभी भी खतरे से बाहर नहीं है.
कोलकाता के एक निजी अस्पताल में वह दाखिल है. डॉक्टरों ने उसकी हालत अभी भी गंभीर बतायी है. सोमवार सुबह साढ़े सात बजे स्कूल खुलते ही अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. अभिभावक स्कूल बंद करने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस को प्रदर्शन की सूचना पहले से ही मिल गयी थी. पहले से तैनात पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां बरसा दी.
इसमें महिलाएं भी घायल हुई हैं. घायल बच्चे के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अारोपियों की सहायता कर रही है. पुलिस की मदद से स्कूल खोला जा रहा है. स्कूल प्रबंधन अब तक वंश के स्वास्थ्य की जानकारी लेने नहीं पहुंची है. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि कुछ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में हैं. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम स्कूल के प्रिंसिपल व एक शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित किए जाने से नाराज वंश ने अपने अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा दी थी. गंभीर रूप से घायल वंश गुप्ता को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.