19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेस्टिनेशन शादियाें का बढ़ रहा है ट्रेंड

कोलकता. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार हो. शादी को यादगार बनाने के लिए पूरे देश के साथ-साथ महानगर में भी डेस्टिनेशन शादियां व वेडिंग प्लानर्स का ट्रेंड बढ़ रहा है. महानगर के लोग देश के चुनिंदा पर्यटक स्थल गोवा व राजस्थान में डेस्टिनेशन शादियों के लिए तथा विदेशों में थाईलैंड, दुबई व […]

कोलकता. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार हो. शादी को यादगार बनाने के लिए पूरे देश के साथ-साथ महानगर में भी डेस्टिनेशन शादियां व वेडिंग प्लानर्स का ट्रेंड बढ़ रहा है. महानगर के लोग देश के चुनिंदा पर्यटक स्थल गोवा व राजस्थान में डेस्टिनेशन शादियों के लिए तथा विदेशों में थाईलैंड, दुबई व आबूधाबी का चयन कर रहे हैं. गेनवेल के प्रबंध निदेशक मनोज सराफ ने प्रभात खबर को बताया कि हाल के दिनों में केवल कोलकाता ही नहीं, वरन पूर्वी भारत के रांची जैसे शहरों के लोगों में डेस्टिनेशन शादियों की ओर झुकाव बढ़ा है.
सोमवार को आर्क हॉस्पिलिटी सर्विसेस के तत्वावधान में एक निजी होटल में बी2बी इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें देश के नामी गिरामी ट्रेवल-टूर, वेडिंग प्लानर्स, माइस अार्गेनाइजर्स तथा इवेंट आर्गेनाइजरों ने हिस्सा लिया. श्री सराफ ने बताया कि वेडिंग प्लानर्स के तहत शादी को ग्रांड बनाने के कई ऐसे अनुभवी वेडिंग प्लानर्स हैं ,जो शादी से जुड़े समस्त कार्य को कुशलतापूर्वक करते हैं.

वरिष्ठ वेडिंग प्लानर्स संजय अग्रवाल का कहना है कि वेडिंग प्लानर्स मेहमानों को ठहराने के लिए होटल बुकिंग भी करवाते हैं. ऐसे में वेडिंग प्लानर्स व होटल का साथ चोली दाम के तरह होता है. देशभर के जाने माने व प्रतिष्ठित होटल तथा वेडिंग प्लानर्स से हिस्सा लिया. इवेंट में करीब 30 से 35 व्यवसायियों में इसमें हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि महानगर में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है.

इसके बाद अब भारत के विभिन्न राज्यों में किया जायेगा. आर्क हॉस्पिलिटी सर्विसेस की वरिष्ठ अधिकारी कंचन दोएपा ने बताया कि भारत में पर्यटन व हॉस्पिलिटी उद्योग तेजी से उभर रहा है. यह न केवल महानगरों में तेजी से बढ़ रहा है, वरन टायर टू व टायर थ्री शहरों में भी तेजी से उभर रहा है तथा पूर्वी क्षेत्र में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीटूबी का अगला कार्यक्रम नवंबर में गुवाहाटी में तथा दिसंबर में पटना में आयोजित किया जायेगा. दूसरी ओर, अन्य वरिष्ठ प्लानर्स का कहना है कि वेडिंग प्लानर्स व डेस्टिनेशन शादियों में 50 लाख रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक खर्च होते हैं, हालांकि यह स्थान के चयन पर निर्भर करता है. युवा पीढ़ी का डेस्टिनेशन शादियों की ओर झुकाव बढ़ रहा है तथा युवा प्लानिंग के तहत शादी आयोजन के प्रति इच्छुक होते हैं, क्योंकि वह इस यादगार पल को स्मृति में रखना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें