कोलकाता. महानगर में एक ऐसी भी जगह है, जहां पंडित यानी पुजारी बनाने के लिए लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है. इस प्रशिक्षण केंद्र में दूसरे राज्यों से भी लोग पुजारी की ट्रेनिंग लेने पहुंचते हैं. गौरतलब है कि यहां हम शोभाबाजार स्थित राजबाड़ी के ठाकुर दलान की बात कर रहे हैं.
यहां हर वर्ष दुर्गापूजा से पहले पुजारी बनाने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दी जाती है. पुजारी बनने के लिए 9 दिनों की प्रशिक्षण दी जाती है. कोर्स फी के तौर पर छात्र – छात्राओं को मात्र 400 रुपये ही खर्च करना पड़ता है.
इस कोर्स फी में उन्होंने विभिन्न पूजा- पाठ के विषय में जानकारी दी जाती है. दुर्गापूजा व काली पूजा सह सनातन हिंदू धर्म का पाठ पढ़ाया जाता है. इसके लिए यहां एक इंस्टीट्यूट भी चलाया जाता है, जिसका नाम सर्व भारतीय प्राच्य विद्या एकेडमी है. इसके प्रिंसिपल जयंत कुसारी हैं. इस वर्ष आइआइटी खड़गपुर के पांच छात्रों ने प्रशिक्षण लिया है. गत बुधवार को यह कोर्स पूरा हो गया.