Advertisement
हुगली : दुर्गा पूजा से पहले कारखाने में तालाबंदी, 200 कामगार हुए बेरोजगार
पूजा के पहले कारखाने में तालाबंदी से मजदूर मायूस बोनस और वेतन को लेकर विवाद था हुगली. दुर्गा पूजा से पहले श्रीरामपुर स्थित एक कारखाने में तालाबंदी कर दी गयी. इस कारखाने में काम करनेवाले करीब 200 कामगार बेरोजगार हो गये.इस घटना को लेकर यहां तनाव व्याप्त है. जिले के तृणमूल ट्रेड यूनियन के संगठनिक […]
पूजा के पहले कारखाने में तालाबंदी से मजदूर मायूस
बोनस और वेतन को लेकर विवाद था
हुगली. दुर्गा पूजा से पहले श्रीरामपुर स्थित एक कारखाने में तालाबंदी कर दी गयी. इस कारखाने में काम करनेवाले करीब 200 कामगार बेरोजगार हो गये.इस घटना को लेकर यहां तनाव व्याप्त है. जिले के तृणमूल ट्रेड यूनियन के संगठनिक सचिव अन्वय चटर्जी ने बताया कि कारखाने में कई दिनों से बोनस और वेतन को लेकर गतिरोध चल रहा था. इस गतिरोध के मद्देनजर कारखाने के प्रबंधन ने यहां अस्थाई कार्य स्थगन नोटिस लगा दिया. इस कार्य स्थगन होने से यहां के 200 मजदूरों में मायूसी छा गयी है. उन्होंने बताया कारखाने का नाम निर्मल ड्राइंग एंड प्रिंटिंग है.
यह कारखाना श्रीरामपुर के दिल्ली रोड स्थित छोटा बेलू इलाके में अवस्थित है. उनकी यूनियन की तरफ से कारखाने की तालाबंदी खत्म करवाने के लिए हर कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement