मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहने और उनके साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री का यह निर्देश केवल उनके मंत्रियों पर ही लागू नहीं होगा, बल्कि उन्होंने तृणमूल के सभी विधायकों को भी दुर्गापूजा के समय अपने-अपने इलाके में रहने की हिदायत की है.
Advertisement
सीएम ने दिया अपने मंत्रियों व विधायकों को फरमान, पूजा के दौरान अपने इलाके में रहें
कोलकाता: दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसमें सभी धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय के लोग हिस्सा लेते हैं. उत्सव के इस मौके पर राज्य में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी मंत्रियों को दुर्गापूजा के समय अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. गुरुवार […]
कोलकाता: दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसमें सभी धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय के लोग हिस्सा लेते हैं. उत्सव के इस मौके पर राज्य में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी मंत्रियों को दुर्गापूजा के समय अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के समय न सिर्फ उन्हें अपने इलाके में मौजूद रहना है, बल्कि कानून व्यवस्था व शांति व सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने के लिए सभी तरह के उपाय करने होंगे.
गौरतलब है कि राज्य सरकार को यह आशंका है कि दुर्गापूजा के समय कुछ शक्तियां राज्य की सांप्रदायिक सद्भावना के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर सकती हैं. खुफिया एजेंसियों ने भी सरकार को जो रिपोर्ट दी है, उसमें पूजा के समय कुछ उग्र धार्मिक संगठनों द्वारा माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किये जाने की आशंका जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement