गिरफ्तार फर्जी टीटीई का नाम विश्वजीत पाल (40) है. वह हावड़ा जिले के उलबेड़िया थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर का रहनेवाला है. आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया, तब वह हावड़ा स्टेशन के मुख्य निकास नंबर 10 पर यात्रियों का टिकट चेक कर रहा था.
Advertisement
टीटीइ बनकर यात्रियों से वसूली करनेवाला गिरफ्तार
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने बुधवार को हावड़ा स्टेशन पर एक फर्जी टीटीई रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से आरपीएफ ने फर्जी ट्रेन टिकट इंस्पेक्टर का लोगो, टीटीई का फर्जी आई कार्ड, टीटीई का नेमप्लेट और कई युवकों का सर्टिफिकेट भी बरामद […]
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने बुधवार को हावड़ा स्टेशन पर एक फर्जी टीटीई रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से आरपीएफ ने फर्जी ट्रेन टिकट इंस्पेक्टर का लोगो, टीटीई का फर्जी आई कार्ड, टीटीई का नेमप्लेट और कई युवकों का सर्टिफिकेट भी बरामद किया है.
खबर यह भी है कि आरोपी फर्जी टीटीई बन कर जहां यात्रियों से वसूली करता था, वहीं वह इस काम के लिए अन्य युवकों की नियुक्ति भी करता था. आरोपी के पास से पांच लोगों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के मार्कशीट भी मिले हैं. उसके पास से शुभेंदु जाना के नाम से टीटीई लोगो लगा आईकार्ड भी बरामद हुआ है. आरोपी विश्वजीत पाल ने शुभेंदु को भी टीटीई बनाने का वादा किया था, जिसके एवज में उसने सात हजार रुपये पहले लिये थे, जबकि बुधवार को उससे और 26 हजार रुपये लेनेवाला था. इस रुपये की वसूली हावड़ा स्टेशन पर ही होनेवाली थी, जिसके एवज में विश्वजीत शुभेंदु को टीटीई लिखा आईकार्ड व नेमप्लेट देता. सुभेंदु ने बताया कि आरोपी ने उससे टीटीई बनाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी.
रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त विनोद कुमार ढांका ने बताया कि रेलवे की छवि खराब करनेवालों को हम नहीं बख्शेंगे. इस तरह के रैकेट का पर्दाफाश हमने पहले भी किया है और आगे भी करते रहेंगे.
रेलवे सुरक्षा बल सीआईबी वन के इंस्पेक्टर मीर औरंगजेब ने बताया कि टीटी बन कर यात्रियों से वसूली करनेवाला यह एक बड़ा रैकेट है, जिसका पर्दाफाश आज हुआ है. इसके साथ ही विश्वजीत पर यह भी आरोप है कि वह युवकों को टीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये भी लेता था. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को रेलवे राजकीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. हमें उम्मीद है कि इस रैकेट में और भी लोग हैं, जो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. सीआईबी वन के इंस्पेक्टर मीर औरंगजेब के नेतृत्व में हुए धर-पकड़ अभियान में एएसआई प्रशांत कुमार, एचसी तापस दास, एचसी जयशंकर राय, एचसी बब्लू प्रसाद, कांस्टेबल वी के राय और के राजेश मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement