Advertisement
मानस को अब भी यकीन नहीं कि अमित शाह आयेंगे उनके घर
कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह काशीपुर स्थित घोषबागान लॉकगेट रोड के बस्ती में मानस सेन के घर बुधवार को भोजन करेंगे. खुद मानस के परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि श्री शाह के साथ उनका पूरा परिवार रूबरू होगा. पूछने पर मानस ने कहा कि अमित शाह यूनिक हैं. मुझे यकीन नहीं हो […]
कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह काशीपुर स्थित घोषबागान लॉकगेट रोड के बस्ती में मानस सेन के घर बुधवार को भोजन करेंगे. खुद मानस के परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि श्री शाह के साथ उनका पूरा परिवार रूबरू होगा. पूछने पर मानस ने कहा कि अमित शाह यूनिक हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसी हस्ती हमारे घर पर आयेंगे. मेरे जिंदगी का यह सबसे खुशनुमा दिन होने जा रहा है. लिहाजा अपनी तरफ से तैयारी में कोई कसर नहीं छोडूंगा.
केले के पत्ते पर करेंगे भोजन : केले के पत्ते पर अमित शाह भोजन करेंगे और माटी के भांड़ में पानी पीयेंगे. उनके लिए मानस की मां खासतौर पर आलू पोस्तो के साथ सुक्तो बना रही हैं, जबकि पत्नी मूंग दाल और चार तरह का भाजा बना रही है. इसमें पटल, भिंडी, बैंगन व आलू-करेला है. चावल उम्दा क्वालिटी का होगा. इसके अलावा बंगाली रसगुल्ले, संदेश के साथ दही और पापड़ के साथ सलाद रहेगा. एक शापिंग माॅल में सेलममैन की नौकरी करनेवाले मानस मंगलवार से ही तैयारी में जुट गये हैं. इसके लिए उसने बकायदा छुट्टी भी ले ली है. इधर, भाजपा के कार्यकर्ता पूरे इलाके को सजाने में जुट गये हैं.
दूसरी ओर, एक वर्ग मानस को तृणमूल समर्थक बताने पर तुला हुआ है. इसे लेकर भाजपा के अंदर ऊहापोह की स्थिति बन गयी है. प्रचार करनेवाले कोई और नहीं भाजपा का दूसरा गुट है. वे लोग प्रचार कर रहे हैं कि उत्तर बंगाल में जिस तरह आदिवासी दंपती के घर अमित शाह भोजन किये और बाद में वह दंपती दबाव पड़ने पर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया. उसी तरह की घटना यहां भी होगी.
पार्टी के अंदर इस तरह के कयास के बारे में जब मानस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज भाजपा सत्ता में है. वह भाजपा के समर्थक तक से हैं, जब इसका नाम लेनेवाले बंगाल में चंद लोग हुआ करते थे. उन्होंने कहा : मैं शपथ लेकर कहता हूं कि मैं और मेरा परिवार शुरू से ही भाजपा करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम : वहीं, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंड़ाल वगैरह बना लिया है. जहां अमित शाह के साथ आनेवाले नेताओं को रखा जायेगा. कुल मिलाकर तैयारी जोरों पर है. काशीपुर के हिंदी भाषी इलाके में अमित शाह के दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement