25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी हमारे स्वाभिमान की भाषा

सिलीगुड़ी. हिंदी हमारी अस्मिता एवं गौरव की भाषा है. हिन्दी से ही देश का सम्पूर्ण विकास संभव है. हमें हिंदी के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है. सोमवार को भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से आयोजित हिन्दी पखवाड़े के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कवि करन सिंह जैन ने यह बात कही. उन्होंने […]

सिलीगुड़ी. हिंदी हमारी अस्मिता एवं गौरव की भाषा है. हिन्दी से ही देश का सम्पूर्ण विकास संभव है. हमें हिंदी के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है. सोमवार को भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से आयोजित हिन्दी पखवाड़े के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कवि करन सिंह जैन ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मिट्टी की भाषा है. आजादी के आंदोलन में हिन्दी की सक्रिय भूमिका रही. हिन्दी के विकास के लिए सभी प्रांत एवं वर्गों को आगे आना चाहिए.

कार्यक्रम के अध्यक्ष बीएसएनएल के महाप्रबंधक अरुमय डाकुआ ने कहा कि हिन्दी सहज और सरल है. यह आसानी से बोली जाने वाली भाषा है. भारत को जोड़ने में हिन्दी की अहम भूमिका है. उप महाप्रबंधक छीरिंग डुक्पा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी भारतवासियों को हिंदी अवश्य सिखनी चाहिए . हिंदी ही भारत का चेहरा है.

इस अवसर पर उन्होंने हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए बीएसएनएल के हिन्दी अधिकारी कमलेश्वरी कुमार की भी प्रशंसा की एवं उनको धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में अन्य आला अधिकारियों ने भी हिन्दी के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किए. हिंदी अधिकारी कमलेश्वरी कुमार ने बताया कि पखवाड़े में की तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें