Advertisement
शर्मनाक: साइंथिया के बाबाजीपाड़ा में मानवता हुई तार-तार, गैंग रेप के बाद अमानवीय अत्याचार
पानागढ़. बीरभूम जिले के साइंथिया नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के बाबाजीपाड़ा में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीभत्स जुल्म की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने पीड़िता के निजी अंगों में शराब की बोतल डाल दी. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों को आते देख सभी अपराधी भाग निकले. पीड़िता को स्थानीय […]
पानागढ़. बीरभूम जिले के साइंथिया नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के बाबाजीपाड़ा में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीभत्स जुल्म की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने पीड़िता के निजी अंगों में शराब की बोतल डाल दी. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों को आते देख सभी अपराधी भाग निकले. पीड़िता को स्थानीय प्रखंड अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनकी हालत चिंताजनक है. स्थानीय थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इस शर्मनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि इलाके के तीन युवक रविवार की रात महिला के घर का दरवाजा तोड़कर उसे जबरन उठा ले गये. शराब के नशे में धुत तीनों युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. गैंग रेप बाद अपराधियों ने पीड़िता के निजी अंगों में शराब की बोतल घुसा दी. महिला की चीख पुकार सुनने के बाद जब स्थानीय लोग जमा होने लगे तो तीनों अपराधी भाग निकले.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा पीड़िता को इलाज के लिए प्रखंड अस्पताल में दाखिल कराया. चिकित्सकों ने पीड़िता की स्थिति गंभीर बतायी है.
पीड़िता अपनी दो संतानों के साथ घर में अकेली ही रहती हैं. वह दूसरों के घरों में परिचारिका का कार्य करती हैं. पति अन्य प्रांत में कार्य करते हैं. अपराधियों में से एक का परिचय पीड़िता के साथ था. वह अक्सर पीड़िता को शादी का प्रलोभन देता था. पीड़िता ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इसके बाद संबंधित युवक ने महिला को बुरे अंजाम की धमकी दी थी.
जानकारों का दावा है कि संभवत: प्रतिशोध की भावना से वह युवक ही अपने साथियों के साथ घर में घुसकर पीड़िता का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म किया होगा. पुलिस पीड़िता के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है. इसके बाद उसका बयान दर्ज किया जायेगा. उनकी मेडिकल जांच कराने के साथ ही सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जायेगा. घटना के बाद अभियुक्तों के खिलाफ लोगो में आक्रोश व्याप्त है.
क्या कहना है पुलिस का: पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों की शिनाख्त एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement