Advertisement
तारातल्ला : हाइड्रेन में गिरने से बच्ची की मौत
कोलकाता: हाइड्रेन में गिरने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना तारातल्ला थाना अंतर्गत गोरागाछा रोड इलाके की है. मृतका की शिनाख्त आलिया तुरिया (2.5) के रूप में हुई है. क्या है घटना : प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9.30 बजे बच्ची खेलने के लिए […]
कोलकाता: हाइड्रेन में गिरने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना तारातल्ला थाना अंतर्गत गोरागाछा रोड इलाके की है. मृतका की शिनाख्त आलिया तुरिया (2.5) के रूप में हुई है.
क्या है घटना : प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9.30 बजे बच्ची खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी. उसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों और आसपास के लोगों द्वारा ढूंढ़ने के बाद उसे इलाके के हाइड्रेन से बरामद किया गया. हाइड्रेन की गहराई करीब 12 फीट है. हाइड्रेन से बाहर निकाल कर बच्ची को विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. पुलिस ने बताया कि शव पर जख्मों के निशान नहीं मिले हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुर्घटनावश बच्ची हाइड्रेन में गिर गयी होगी. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मृत्यु के असली कारण का पता चल पायेगा.
खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को किसी की शिकायत नहीं मिली थी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. लोगों ने आरोप लगाया है कि काफी वर्षों से हाइड्रेन खुले अवस्था में है. घनी आबादी वाला इलाका होने व हाइड्रेन के खुली अवस्था में रहने के दौरान कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उपरोक्त मसले को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement