23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्तापक्ष के कई नेता जायेंगे भुवनेश्वर : दिलीप

कोलकाता: प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बहुत जल्द बंगाल के सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं का भुवनेश्वर जाने का टिकट कंफर्म होगा. पत्रकारों ने जब उनसे कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी को सीबीआइ द्वारा तलब करने पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तब उन्होंने यह बात कही. अपनी […]

कोलकाता: प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बहुत जल्द बंगाल के सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं का भुवनेश्वर जाने का टिकट कंफर्म होगा. पत्रकारों ने जब उनसे कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी को सीबीआइ द्वारा तलब करने पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तब उन्होंने यह बात कही. अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआइ का बुलावा लगातार जारी रहेगा.
स्थिति को देखते हुए उन्हें लग रहा है कि सीबीआइ जिस तरह अपने जांच में तेजी लायी है, उससे जल्द ही बहुत सारे नेता भुवनेश्वर जायेंगे. उनका टिकट कंफर्म करने की तैयारी जांच एजेंसियां कर रही हैं.

पहाड़ की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस मुद्दे काे उछाल रही है. वह चाहती हैं कि दार्जिलिंग में तनाव बरकरार रहे. अगर यह नहीं होता, तो आंदोलन तो अभी बंद है. फिर क्या वजह है कि सीएम वहां नया नेता बनाने में जुटी हुई हैं. वहां पर विमल गुरुंग के खिलाफ पैसे देकर नया नेता बनाया जा रहा है. लगातार गुरुंग के खिलाफ कड़ी बयानबाजी हो रही है. उन्हें देशद्रोही साबित करने पर राज्य सरकार तुली हुई है. भाजपा शुरू से ही इस मुद्दे को बातचीत की मदद से सुलझाने के पक्ष में है. वह बार-बार राज्य सरकार और आंदोलनकारियों को सलाह दे रही थी कि दोनों पक्ष आपसी बैठक कर बातचीत शुरू करें. जरूरत पड़ी, तो केंद्र सरकार अपनी सलाह दे सकती है. लेकिन बातचीत तो राज्य सरकार और आंदोलनकारियों को करना होगा. बल प्रयोग से समस्या का समाधान संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें