21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख जाली डिग्रीधारियों की होगी तलाश

हावड़ा: फर्जी मेडिकल संस्थान खोलकर जाली डिग्री बांटने के आरोप में गिरफ्तार बाप-बेटे को दिल्ली से हावड़ा लाया गया है. शनिवार को सीआइडी की टीम राजधानी एक्सप्रेस से दोनों आरोपियों को लेकर हावड़ा स्टेशन पहुंची. आरोपी सुरेश कुमार अग्रवाल आैर चंदन अग्रवाल को रविवार को अदालत में पेश किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, 1987 से […]

हावड़ा: फर्जी मेडिकल संस्थान खोलकर जाली डिग्री बांटने के आरोप में गिरफ्तार बाप-बेटे को दिल्ली से हावड़ा लाया गया है. शनिवार को सीआइडी की टीम राजधानी एक्सप्रेस से दोनों आरोपियों को लेकर हावड़ा स्टेशन पहुंची. आरोपी सुरेश कुमार अग्रवाल आैर चंदन अग्रवाल को रविवार को अदालत में पेश किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, 1987 से अब तक 20 लाख फर्जी डिग्रियां बांटी गयी हैं. जांच अधिकारी डाटा जुटा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि फर्जी डिग्री खरीदने वाले स्थानीय थाने में उसे सुपुर्द करा दें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के पास से दोनों को सीआइडी ने गिरफ्तार किया था. सीआइडी ने दोनों को पकड़ने के लिए कोलकाता के अलावा दिल्ली व फरीदाबाद में छापेमारी की थी, लेकिन वे भागने में सफल रहे. तीसरी बार सीआइडी की टीम को सफलता मिली एवं बुधवार को मोबाइल टॉवर लोकेट कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है मामला: आरोपी कोलकाता और रांची में इंडियन काउंसिल ऑफ अल्टर्नेटिव मेडिसिन नामक मेडिकल संस्थान खोलकर लोगों से मोटी रकम लेकर डॉक्टरी की डिग्री बांटते थे. दोनों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि विभिन्न राज्यों के साथ विदेशों में अब तक 20 लाख लोगों को फर्जी डिग्री बांट चुके हैं. 1987 से दोनों इस धंधा से जुड़े हैं. सुरेश इस संस्थान का अध्यक्ष एवं चंदन सचिव है. हाल में गिरफ्तार 12वीं पास डॉक्टर खुशीनाथ हालदर को इसी संस्थान से मेडिकल की डिग्री मिली थी. सीआइडी की टीम ने सबसे पहले राम चंद्र वैद्य नामक इस संस्थान के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद पिता-पुत्र के नाम के साथ संस्थान के अन्य अधिकारियों के नाम सामने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें