Advertisement
कोलकाता : तृणमूल की कोर कमेटी की बैठक, कई को दायित्व, कई को फटकार
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में कई नेताओं को यहां दायित्व सौंपा गया तो कई नेताओं को फटकार भी लगायी गयी. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पार्टी की यह रूटीन बैठक थी, जिसमें दिवंगत सांसद […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में कई नेताओं को यहां दायित्व सौंपा गया तो कई नेताओं को फटकार भी लगायी गयी.
हालांकि तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पार्टी की यह रूटीन बैठक थी, जिसमें दिवंगत सांसद सुल्तान अहमद को श्रद्धांजलि देने के अलावा पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए ममता बनर्जी ने नेताओं को निर्देश दिये. अब से हर जिले में 15 दिन के अंतर पर नेताओं की बैठक होगी और उसकी रपट राज्य कमेटी के वरिष्ठ नेताओं को भेजी जायेगी, जिस पर रिव्यू होगा. अगली बैठक 27 अक्टूबर को होगी.
दार्जिलिंग और अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने से तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता ने स्पष्ट इनकार कर दिया. हालांकि सूत्रों ने बताया कि संगठन में कुछ फेरबदल करते हुए पार्टी सुप्रीमो ने कई नेताओं का उल्लेख करते हुए उनके क्रियाकलापों पर अापत्ति जतायी और खरी खोटी सुनायी.
उन्होंने मुकुल राय को पंजाब में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी तो नार्थ-ईस्ट की जिम्मेदारी सब्यसाची दत्ता को दिया गया, जबकि असीम पात्र और प्रवीर घोषाल को हुगली के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. इसके अलावा आपसी गुटबाजी बंद करने को लेकर कई जिलों के नेताओं को चेतावनी दी गयी.
उत्तर 24 परगना के जयंत नस्कर व सौकत मौल्ला और दक्षिण 24 परगना के कई नेताओं को सतर्क करते हुए पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि अगर यहां आपसी गुटबाजी बंद नहीं हुई तो कार्रवाई करने में पार्टी देर नहीं लगायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement