जमशेदपुर/कोलकाता. टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर लगे एस्केलेटर पर बुधवार को ज्यादा भीड़ होने से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान एस्केलेटर पर गिरने पांच- छह यात्रियों को हल्की चोटें आयीं. घायलों में कोलकाता फोर्टिज अस्पताल की पदाधिकारी अवंतिका सरकार भी थीं. उनकी कलाइ में चोट आयी है. हालांकि घटना के संबंध में किसी भी यात्री ने टाटानगर स्टेशन प्रबंधन से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
एक ही समय दो ट्रेन के आने से बढ़ी भीड़ : स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे जनशताब्दी और डाउन अहमदाबाद एक्सप्रेस एक साथ स्टेशन पर आयी. दो ट्रेन के एक साथ आने के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी. इस कारण एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान यात्रियों में धक्का- मुक्की होने लगी. इसी आपाधापी में कई यात्री गिर पड़े. यात्रियों के गिरने से एस्केलेटर पर चढ़े लोग शोर मचाने लगे.
शोर सुन कर कई हॉकर, कुली व प्लेटफॉर्म पर खड़े कई लोग एस्केलेटर की ओर दौड़े और गिरे यात्रियों को उठाया. उन्हें पानी पिलाया. हालांकि कुछ ही देर के मामला शांत हो गया. कुछ यात्रियों के गिरने पर ऐसा लगा कि एस्केलेटर उलटी दिशा में चलने लगा है.