राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी व सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष से इस योजना की शुरुआत की है. वर्तमान एकेडमिक वर्ष में छात्रों को अब अभ्यास पुस्तिका भी नहीं खरीदनी होगी. अब तक राज्य सरकार द्वारा 20 लाख अभ्यास पुस्तिका का प्रिंटिग कर वितरण किया जा चुका है.
श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों से शिक्षा पर होनेवाले खर्च का दबाव कम करना चाहती है ताकि वह पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे सकें. इस योजना से लाखाें गरीब छात्र लाभान्वित होंगे. राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाली अभ्यास पुस्तिका स्कूल में जमा रहेंगे या छात्र अपने साथ घर भी ले सकते हैं, इसका निर्धारण स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जायेगा.