इसी बयान की सच्चाई जानने के लिए चेतला अग्रणी क्लब के अधिकारियों को साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में आने का नोटिस दिया गया था.
इसी नोटिस के बाद क्लब के अधिकारियों ने इडी अधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखा, जिसके बाद कुछ कागजात भी उन्हें इडी अधिकारियों ने जमा देने को कहा है. जिस कागजात के जमा होने पर उसकी जांच के बाद ही इडी के अधिकारी इस मामले में अगली कार्रवाई करेंगे.