कोलकाता : हावडा-सीएसटी मुंबई के बीच चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस में बम रखे जाने की फर्जी कॉल की वजह से ट्रेन आधे घंटे की देरी से चली क्योंकि सफर शुरू करने से पहले ट्रेन की अच्छी तरह से जांच की गई. दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) के प्रवक्ता संजय घोष ने कहा, मुंबई सेंट्रल पुलिस नियंत्रण […]
कोलकाता : हावडा-सीएसटी मुंबई के बीच चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस में बम रखे जाने की फर्जी कॉल की वजह से ट्रेन आधे घंटे की देरी से चली क्योंकि सफर शुरू करने से पहले ट्रेन की अच्छी तरह से जांच की गई.
दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) के प्रवक्ता संजय घोष ने कहा, मुंबई सेंट्रल पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आया जिसमें दावा किया गया कि गीतांजलि एक्सप्रेस में बम रखा है. घोष ने कहा कि एसईआर को सूचना दी गई और ट्रेन दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर हावडा से रवाना हो गई थी और उसे दोपहर दो बजकर 13 मिनट पर संत्रगाची स्टेशन पर रोका गया.
संतरागाछी हावडा स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने खोजी कुत्तों की सहायता से ट्रेन के सभी डिब्बों की सघनता से जांच की गई, लेकिन बाद कहा कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
घोष ने कहा कि ट्रेन को यात्रा के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया गया और 35 मिनट की देरी के साथ इसने सीएसटी मुंबई के लिए अपना सफर फिर से शुरू किया.