Advertisement
कोलकाता पुलिस के विभिन्न विभागों के लिए अतिरिक्त डीसी
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी लालबाजार की तरफ से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर दी जायेगी. लालबाजार की तरफ से इनकी सूची विभागीय प्रधान को भेज दी गयी है. लालबाजार से जारी नयी सूची के मुताबिक, अब तक कोलकाता आर्म्ड पुलिस के तृतीय बटालियन के डीसी निलांजन विश्वास को साउथ वेस्ट डिवीजन का अतिरिक्त […]
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी लालबाजार की तरफ से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर दी जायेगी. लालबाजार की तरफ से इनकी सूची विभागीय प्रधान को भेज दी गयी है.
लालबाजार से जारी नयी सूची के मुताबिक, अब तक कोलकाता आर्म्ड पुलिस के तृतीय बटालियन के डीसी निलांजन विश्वास को साउथ वेस्ट डिवीजन का अतिरिक्त डीसी का प्रभार दिया गया है. वहीं रिजर्व फोर्स के डीसी विश्वजीत घोष को पोर्ट विभाग के डीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा कोलकाता आर्म्ड पुलिस के पांचवे बटालियन के डीसी भोलानाथ पांडेय को इस्ट सबर्बन डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यही नहीं आर्म्ड पुलिस के द्वितीय बटालियन के डीसी निंबालंकर संतोष उत्तम राव को साउथ इस्ट डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इंफोर्समेंट ब्रांच के डीसी देवाशीष सरकार को सेंट्रल डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इन विभागों में पहले से प्रमुख डीसी को उनके कार्य में मदद करेंगे. यह सभी डीसी अपने पहले विभाग के दायित्व को संभालने के साथ नये विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement