19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद को हत्या की धमकी देनेवाला गिरफ्तार

कोलकाता: पूर्व मेदिनीपुर जिले के दो सांसद व मंत्री की घर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए छुरा लेकर घर में घुस आये युवक को गिरफ्तार कर जेल हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार किये गये युवक का नाम विजय बर है. उसका घर कांथी के हैपुर में है. शनिवार रात को वह राज्य के […]

कोलकाता: पूर्व मेदिनीपुर जिले के दो सांसद व मंत्री की घर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए छुरा लेकर घर में घुस आये युवक को गिरफ्तार कर जेल हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार किये गये युवक का नाम विजय बर है. उसका घर कांथी के हैपुर में है.
शनिवार रात को वह राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी तथा सांसद दिव्येंदू अधिकारी के घर पहुंच गया और आरोप है कि छुरा निकालकर हत्या की धमकियां देने लगा. सांसद दिव्येंदू अधिकारी के सुरक्षाकर्मी ने युवक को काबू में करके उसे पुलिस को सौंप दिया. बीती रात युवक से पूछताछ के बाद रविवार को उसे कांथी महकमा अदालत में पेश किया यगा.

जिला पुलिस ने जांच के लिए युवक को अपनी हिरासत में लेने के लिए अदालत से आवेदन किया. हालांकि पद्धतिगत त्रुटि रहने की वजह से विजय बर को जेल हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सोमवार को अदालत में फिर से पुलिस हिरासत का आवेदन किया जायेगा. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विजय बर का परिवार तृणमूल समर्थक है. काम के सिलसिले में वह विशाखापत्तनम में रहता था.

वहां एक आइटी कंपनी में वह काम करता था. चार दिन पहले वह घर आया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजय बर के पिता बाबलु बर एक मामले के सिलसिले में पिछले एक वर्ष से कांथी जेल में बंद हैं. शनिवार को विजय अपने एक दोस्त के घर गया. इसके बाद वह कांथी नगरपालिका गया. वहां एक कर्मचारी से उसने सांसद दिव्येंदू अधिकारी का फोन नंबर पूछा. नंबर न मिलने पर वह सांसद तथा मंत्री शुभेंदू अधिकारी के घर पहुंच गया. वहां सुरक्षाकर्मियों की नजर बचाकर घर की दूसरी मंजिल पर चला गया. वहां मंत्री शुभेंदू अधिकारी के कमरे के सामने जाकर चीखने और धमकियां देने लगा. कांथी महकमा पुलिस सुपर (ग्रामीण) इंद्रजीत बसु ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें