जानकारों का कहना है कि वर्ष 2018 में होनेवाले पंचायत चुनाव को देखते हुए अधिकारियों को बेहतर सेवा देने के लिए दबाव बनाना चाहती हैं मुख्यमंत्री. संभावना यह जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री बैठक में सबसे पहले बाढ़ से प्रभावित इलाकों में हुए नुक्सान और राहत कार्य की सफलता का जायजा लेंगी. इसके अलावा जो योजनाएं अभी चल रही हैं, उन्हें पूरा करने का आदेश देंगी. प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के लिए जिलेवार प्रशासनिक बैठकों में खुद ममता बनर्जी मौजूद रहकर कार्य में तेजी लाने का दबाव बना रही है.
इसका परिणाम भी हाथों हाथ मिला है. उसी तर्ज पर सोमवार को बैठक हो रही है, जहां प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. अब तक राज्य सरकार की प्रशासनिक बैठक टाउनहाल में हुआ करती थी. लेकिन टाउनहाल के सौंदर्यीकरण और मरम्मत की वजह से यह बैठक इस बार नवान्न में होने जा रही है.