19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं नौके पर दिखेंगी मां तो कहीं अतुल्य भारत का नजारा

थीम : इस पूजा पंडाल का थीम नदी और नाव पर आधारित है. पूजा पंडाल के कलाकार अनिर्बान दास ने बताया कि पंडाल को बाहर व भीतर से नाव, रस्सी, मछली, जाल, कमल फूल आदि से सजाया जा रहा है. मां दुर्गा इस वर्ष नौके पर सवार होकर आ रही हैं, इसलिए पूजा पंडाल का […]

थीम : इस पूजा पंडाल का थीम नदी और नाव पर आधारित है. पूजा पंडाल के कलाकार अनिर्बान दास ने बताया कि पंडाल को बाहर व भीतर से नाव, रस्सी, मछली, जाल, कमल फूल आदि से सजाया जा रहा है. मां दुर्गा इस वर्ष नौके पर सवार होकर आ रही हैं, इसलिए पूजा पंडाल का थीम नदी और नौके पर आधारित है. पंडाल के प्रवेश द्वार पर 40 फुट ऊंची नाव और दोनों ओर पानी जैसा दृष्य बनाया जायेगा, जिससे वहां उपस्थित लोगों को नाव में होने का ऐहसास होगा और पंडाल के भीतर मछली पकड़नेवाले जाल को रंग-बिरंगे रूप में सजाया जायेगा. पूजा पंडाल को भीतर से सजाने के लिए नाव में उपयोग होनेवाली चीजों का उपयोग किया जा रहा है.
लाइटिंग : अनिर्बान ने बताया कि पंडाल की लाइटिंग थीम को ध्यान में रख कर की जा रही है.
बजट : दमदम तरुण दल बंगाल के बड़े बजटवाले पूजाओं पंडालों में शुमार है, कमेटी के मुताबिक, इस वर्ष की पूजा पंडाल का बजट 45 लाख रुपये है.
म्यूूजिक : संगीत जगत के कलाकार सलील चौधरी को क्षद्धांजलि देने के लिए पूजा पंडाल प्रांगण में उनके दो गाने बजाये जायेंगे. पूजा पंडाल के कलाकार ने बताया कि दोनों ही गाने पूजा पंडाल की थीम को मेल करेंगे.
पुरस्कार : कमेटी की जानकारी के मुताबिक, दमदम तरुण दल को पिछले वर्ष कुल 31 पुरस्कार मिले थे.
अलीपुर सार्वजनिन
थीम : 70 वर्षों से चली आ रही इस दुर्गापूजा के पंडाल की थीम ‘मेरा भारत, भारतवर्ष’ है. पूजा पंडाल के कलाकार अनिर्बान दास ने बताया कि इस वर्ष की पूजा में अतुल्य भारत के गौरवपूर्ण स्मृतियों को लोगों के सामने एक साथ प्रकाशित करना है. इस वर्ष अलीपुर सर्वजनिन के पूजा पंडाल में भारत के गौरव कुतुब मीनार, बुलंद दरवाजा, पुरी मंदिर, लाल किला, हवा महल, इंडिया गेट, ताजमहल, वाराणसी के घाट, दक्षिनेश्वर मंदिर व अन्य गौरभपूर्ण स्मृतियों का चित्र बना कर महान भारतवर्ष का अतुल्य रूप दिखाया जायेगा.
बजट : इस बार पूजा का बजट लगभग 40 लाख रुपये है.
लाइटिंग : कमेटी के सांस्कृतिक सचिव सत्यजीत कोटाल ने बताया कि पूजा पंडाल में इस वर्ष नये ढंग से लाइटिंग की जा रही है, लाइटिंग के लिए पाइप-पिन का इस्तेमाल किया जायेगा.
प्रतिमा : पूजा पंडाल में मां दुर्गा और भगवान बुद्ध की प्रतिमा देखने को मिलेगी.
पुरस्कार : पिछले वर्ष पूजा कमेटी को कुल 20 पुरस्कार मिले थे.
म्यूजिक : पूजा का थीम ‘मेरा भारत, भारतवर्ष’ है, इसलिए पूजा प्रांगण में वन्दे मातरम व अन्य देशभक्ति गीत बजाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें