डॉ छेत्री ने कहा कि दोनों ही व्यवस्थाओं में गोरखा शब्द हैं लेकिन दोनों तात्कालिक व्यवस्थाएं हैं. दागोपाप व्यवस्था तो नाकाम हुई और उसके बाद जीटीए आया. जीटीए को जनता खारिज कर चुकी है, अब सरकार भी इसे खारिज करे. जाप का मानना है कि यदि दागोपाप एवं जीटीए दोनों व्यवस्थाएं खारिज होती हैं तभी गोर्खालैंड की मांग आगे बढ़ सकती है.
Advertisement
दागोपाप व जीटीए की व्यवस्था खारिज हो : हर्क
कालिम्पोंग: राज्य की तरफ देखने से कुछ नहीं होगा, यह बात स्वयं मुख्यमन्त्री ने साफ कर दी है. राज्य सरकार द्वारा नवान्न में बुलायी गयी सभा के लिए अपना दलीय रुख साफ करने के बाद जाप प्रमुख डॉ हर्क बहादुर छेत्री ने दिल्ली की ओर ध्यान देने के लिये कहा है. गत 29 अगस्त को […]
कालिम्पोंग: राज्य की तरफ देखने से कुछ नहीं होगा, यह बात स्वयं मुख्यमन्त्री ने साफ कर दी है. राज्य सरकार द्वारा नवान्न में बुलायी गयी सभा के लिए अपना दलीय रुख साफ करने के बाद जाप प्रमुख डॉ हर्क बहादुर छेत्री ने दिल्ली की ओर ध्यान देने के लिये कहा है. गत 29 अगस्त को नवान्न में हुई वार्ता को जनता के समक्ष रखने के उद्देश्य से शनिवार को जन आन्दोलन पार्टी (जाप) द्वारा डम्बर चौक में सभा करने का कार्यक्रम था जिसे आनन-फानन में स्थानांतरित कर साटोबाटो परिसर अवस्थित जाप के दलीय कार्यालय में किया गया.
डॉ. छेत्री ने इसी सभा में दिल्ली जाने का सुझाव रखा. राज्य सरकार का रुख समझने के बाद अब डॉ छेत्री ने कहा कि एक प्रतिनिधिदल केंद्रीय गृहमन्त्री से मिलकर उनसे बात करने के बाद हम बंगाल सरकार से बात करें. उसके बाद ही बात बन सकती है. वहीं, विनय-विमल के विवाद के बाद विमल गुरुंग स्वयं एक टीम दिल्ली भेजने वाले हैं. लेकिन यदि ऐसा होता है तो फिर जीएमसीसी के औचित्य पर प्रश्न लग जायेगा.
जाप अध्यक्ष ने दागोपाप एवं जीटीए दोनों ही व्यवस्था को खारिज करने की मांग की. जाप के प्रतिनिधि ने 29 की वार्ता में मुख्यमन्त्री के समक्ष लिखित रूप में यह मांग रखी भी है.
डॉ छेत्री ने कहा कि कोलकाता बैठक में त्रिपक्षीय वार्ता की चर्चा होने पर मुख्यमन्त्री गुस्से में थीं और उसके लिए अनुशंसा के लिए वह तैयार नहीं हैं. दार्जिलिंग के लोगों के लिए जवाबदेह रहे सांसद में दार्जिलिंग आकर गोरखालैंड शब्द का नाम लेने की हिम्मत नहीं है. इससे पता चलता है कि एसएस अहलुवालिया अलग राज्य के प्रति कितना गंभीर हैं. उन्होंने कहा, विमल गुरुंग एवं विनय तामांग के बीच विवाद से जाप का कोई लेना-देना नहीं है. यह उनका आंतरिक मामला है. उन्होंने शुक्रवार को सिक्किम में पेदोंग निवासी दावा भोटिया की मौत की घटना की भर्त्सना की. कहा, पुलिस दोषियों को पकड़ने के दौरान निर्दोष साधारण जनता को परेशान नहीं करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement