फरक्का : महज खाना बनाने में देर हुई तो पति ने पत्नी का सिर काट डाला. मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के सागरदिघी थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलबाड़ी गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे साएद शेख जब अपने घर पहुंचा तो घर पर खाना तैयार नहीं था. पत्नी मनेरा बीबी 42 वर्ष से पूछने पर उन्होंने बताया कि थोड़ी देर में भोजन तैयार हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें : चतरा में बोले मुख्यमंत्री कोयला कारोबारियों और उग्रवादियों से सांठगांठ रखनेवाले पुलिसकर्मी बर्खास्त होंगे
इसी बात को लेकर पति आग बबूला हो गया और दोनों के बीच नोंक-झोंक शुरू हो गयी. गुस्से में आ कर पति ने हंसुआ से पत्नी का सर धड़ से अलग कर दिया और सिर को अपने साथ लेकर खेत की ओर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही सागरदिघी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्यारे पति की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : ममता सरकार ने गोरखालैंड आंदोलन से जुड़े विमल गुरुंग के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस
समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पायी थी.