प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह इन रुपयों को शुरू में न्यू अलीपुर के दो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया. इसके बाद विभिन्न कंपनियों के एप के ई-वैलेट में उन अकाउंट से ट्रांसफर कर लिया. वहां एक स्टॉल से ग्राहकों के बिल इन ई-वॉलेट के रुपये से भर देता था. इसके बदले नकदी रुपये ले लेता था. इस तरह से ऑनलाइन से नकदी के तौर पर रुपये उनके पास आ जाते थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
खुद को मैनेजर बता कर किया था फोन, डॉक्टर के खाते से उड़ाये 64990 रुपये, जानें कहां का है मामला
कोलकाता : खुद को बैंक मैनेजर बता कर एक डॉक्टर के खाते से 64 हजार 990 रुपये उड़ा लेने के आरोप में लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने तीन आरोपियों गिरफ्तार किया. उनके नाम जीतेंद्र नाथ सिकदर (54), विश्वजीत मित्रा (37) और दीपंकर साधुखां (44) बताये गये हैं. तीनों बेलघरिया, नैहाटी और चाकदह […]
कोलकाता : खुद को बैंक मैनेजर बता कर एक डॉक्टर के खाते से 64 हजार 990 रुपये उड़ा लेने के आरोप में लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने तीन आरोपियों गिरफ्तार किया. उनके नाम जीतेंद्र नाथ सिकदर (54), विश्वजीत मित्रा (37) और दीपंकर साधुखां (44) बताये गये हैं. तीनों बेलघरिया, नैहाटी और चाकदह के रहनेवाले हैं.
ठाकुरपुकुर इलाके के निवासी डॉ प्रणव मुखर्जी ने गिरोह के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन में किसी व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को एक सरकारी बैंक का अधिकारी बताया और एटीएम कार्ड बंद होने का डर दिखा कर अकाउंट की जानकारी मांगी. उन्होंने जैसे ही जानकारी दी, इसके कुछ समय बाद उनके बैंक अकाउंट से 64 हजार 990 रुपये गायब हो गये.
ठगी के रुपये ई-वॉलेट में डाले
प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह इन रुपयों को शुरू में न्यू अलीपुर के दो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया. इसके बाद विभिन्न कंपनियों के एप के ई-वैलेट में उन अकाउंट से ट्रांसफर कर लिया. वहां एक स्टॉल से ग्राहकों के बिल इन ई-वॉलेट के रुपये से भर देता था. इसके बदले नकदी रुपये ले लेता था. इस तरह से ऑनलाइन से नकदी के तौर पर रुपये उनके पास आ जाते थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह इन रुपयों को शुरू में न्यू अलीपुर के दो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया. इसके बाद विभिन्न कंपनियों के एप के ई-वैलेट में उन अकाउंट से ट्रांसफर कर लिया. वहां एक स्टॉल से ग्राहकों के बिल इन ई-वॉलेट के रुपये से भर देता था. इसके बदले नकदी रुपये ले लेता था. इस तरह से ऑनलाइन से नकदी के तौर पर रुपये उनके पास आ जाते थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
आरोपी के पास से 1.72 लाख जब्त
खुद को बैंक मैनेजर बता कर जानकारी हासिल करने के बाद बैंक अकाउंट से 1.72 लाख रुपये निकालनेवाले युवक को विधाननगर कमिश्नरेट की टीम ने झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोेपी का नाम संजय कुमार है. पुलिस ने उसके पास से ठगी के सभी 1.72 लाख रुपये जब्त कर लिये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 12 जुलाई को विधाननगर नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज हुई थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी को झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी इस तरह से और कितने लोगों से ठगी कर चुका है. इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement