Advertisement
आद्रा में सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर छापे
आद्रा. आर्थिक अपराध निरोधक निदेशालय (डीएइओ) के अतिरिक्त महानिदेशक विद्याभूषण देज के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को आद्रा में चिटफंड कंपनी सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के विभिन्न कार्यालयों व ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी टीम में उपमहानिरीक्षक तन्मय राय चौधरी, उपाधीक्षक तथा जांच अधिकारी प्रियव्रत बख्शी शामिल थे. सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज […]
आद्रा. आर्थिक अपराध निरोधक निदेशालय (डीएइओ) के अतिरिक्त महानिदेशक विद्याभूषण देज के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को आद्रा में चिटफंड कंपनी सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के विभिन्न कार्यालयों व ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी टीम में उपमहानिरीक्षक तन्मय राय चौधरी, उपाधीक्षक तथा जांच अधिकारी प्रियव्रत बख्शी शामिल थे. सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की संपत्ति सील की गयी तथा कंपनी के अधिकारी प्रशांत बनर्जी एवं मानस दे को गिरफ्तार किया गया.
कोलकाता के मुरारी पुकुर इलाके के निवासी सुबिमल कांति घोष ने 13 अप्रैल,2016 को कोलकाता के लेक थाना में सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (चिटफंड संस्था) के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का दायित्व डीएइओ को सौंपा गया था. प्रारंभिक जांच में सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को दोषी पाया गया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर अधिकारियों की टीम सतसतो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएमडी सत्यरंजन चौधरी तथा निदेशक कल्पना चौधरी के घर रोगोरी गांव पहुंची. दोनों घर में मौजूद नहीं थे.
अधिकारियों ने घर में उनके कमरे, आद्रा थाना अंतर्गत पांच बीघा जमीन पर बने चौधरी डॉयगोनेसिस एण्ड हॉस्पिटल तथा चार मंजिला आवास, दो कीमती वाहन, एक एम्बुलेंस को जब्त किया. इसके साथ ही रघुनाथपुर शहर में कंपनी के कार्यालय, नन्दुका गांव के समक्ष सीमेंट्स कारखाना तथा छाई से बनने वाली ईंट के कारखाने को सील कर दिया. कंपनी से जुड़े दो अधिकारी प्रशांत बनर्जी एवं मानस दे को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों की टीम दोनों को अपने साथ कोलकाता ले गयी. पूरे आद्रा तथा रघुनाथपुर शहर में इस छापेमारी की चर्चा थी.
चिटफंड घोटाले के पीड़ितों ने किया प्रदर्शन
धर्मतल्ला में मंगलवार शाम चिटफंड सफरर्स एसोसिएशन के बैनर तले चिटफंड घोटाले के पीड़ितों ने प्रदर्शन किया. रानी रासमणि एवेन्यू में बड़ी संख्या में निवेशक व एजेंट नवान्न अभियान के तहत जुटे. सभा के दौरान थोड़े समय के लिए हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी. वे सरकार से उनके डूबे रुपये वापस दिलाने की मांग रख रहे थे. अचानक उनमें से कुछ लोगों ने मीडिया में इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया. संगठन के सदस्यों ने कुछ संवाददाताओं के साथ हाथापाई भी की. पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव कर स्थिति को सामान्य किया. हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
चिटफंड कंपनी विव्ज्योर का सीएमडी धोखाधड़ी में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
राजारहाट में फ्लैट दिलाने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति से 8.27 लाख रुपये ठगी के मामले में कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से विव्ज्योर ग्रुप के सीएमडी राजा भद्र (36) को गिरफ्तार किया है. स्थानीय कोर्ट में पेश कर उसे 31 अगस्त तक ट्रांजिट रिमांड पर मंगलवार रात को कोलकाता लाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंटाली इलाके के निवासी सुनाजीव साहा ने इंटाली थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा गया था कि राजारहाट में फ्लैट दिलाने का प्रलोभन देकर विव्ज्योर ग्रुप के सीएमडी राजा भद्र ने उससे किस्तों में आठ लाख 27 हजार रुपये ले लिये. इसके बाद भी उसे फ्लैट नहीं मिला तो उसने मई 2015 को इसकी शिकायत इंटाली थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद से आरोपी फरार था.
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि आरोपी शिकायत दर्ज होने के बाद से फरार था. पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. सोमवार को सूचना मिली कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से देश से बाहर भागने की कोशिश में है. उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को बुधवार को महानगर के कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement