आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि लालगोला पैसेंजर ट्रेन से एक महिला भारी मात्रा में हेरोइन लेकर कोलकाता इसकी सप्लाई करने आ रही है.
इस जानकारी के बाद लालगोला पैसेंजर ट्रेन जैसे ही सियालदह स्टेशन में पहुंची, तुरंत उसके महिला कमरे की तलाशी ली गयी. इसमें अन्य यात्रियों की जांच के दौरान महबूबा के पास मौजूद सामान की जांच करने पर उसमें एक किलो आठ सौ ग्राम हेरोइन जब्त की गयी. इसकी खबर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोलकाता शाखा के अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद महिला जब्त ड्रग्स को उनके हवाले कर दिया गया. इतने परिमाण में महिला कहां से ड्रग्स लेकर कोलकाता आयी थी, और इसे किसके हवाले करने वाली थी. उससे पूछताछ हो रही है.