Advertisement
पीली टैक्सियों में लगेगी स्वाइप मशीन
कोलकाता. अब पीली टैक्सी में ग्राहक एटीएम कार्ड से भी किराये का भुगतान कर पायेंगे. बुधवार को परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी महानगर की टैक्सियों में स्वाइप मशीन का उद्घाटन करेंगे. मौके पर परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा ने दी. […]
कोलकाता. अब पीली टैक्सी में ग्राहक एटीएम कार्ड से भी किराये का भुगतान कर पायेंगे. बुधवार को परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी महानगर की टैक्सियों में स्वाइप मशीन का उद्घाटन करेंगे. मौके पर परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
यह जानकारी बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा ने दी. उन्होंने बताया कि स्वाइप मशीन में किसी भी बैंक के कार्ड के जरिये भुगतान किया जा सकता है. वह कार्ड किसी विदेशी बैंक का हो या भारतीय बैंक का, इससे ग्राहकों को नकद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि कोलकाता की टैक्सियों में अभी तक नकद भुगतान की ही सुविधा है. लेकिन स्वाइप मशीन की सुविधा शुरू हो जाने से नकदी की समस्या खत्म हो जायेगी. फिलहाल ओला एवं उबेर में ओला मनी व उबेर मनी के माध्यम से या फिर पेटीएम के जरिये किराया भुगतान की सुविधा उपलब्ध है.
श्री गुहा ने कहा कि पहली बार कोलकाता की टैक्सियों मेें एटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या वीजा कार्ड के जरिये भुगतान की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी. पहले एयरपोर्ट में चलने वाली टैक्सियों में यह सुविधा शुरू की जायेगी. इससे विदेश से आने वाले पर्यटकों को आसानी होगी तथा उन्हें नकद नहीं रखना होगा. इसके बाद महानगर में चलने वाली सभी टैक्सियों में यह सुविधा प्रदान की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement