बदमाशों ने चाय में नशा खिलाकर सबकुछ लूट लिया. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को बताया है. दूसरी घटना में, रतुआ थाना क्षेत्र निवासी के वाणीकांतटोला गांव के निवासी बबलू चौधरी के एक रिश्तेदार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने से वह रविवार रात को मेडिकल कॉलेज परिसर में भी थे. आरोप है कि इसी तर्ज पर नशा खिलाकर तीन युवकों ने उनके पास मौजूद चार हजार रुपये, मोबाइल, घड़ी, अंगूठी लेकर भाग गए. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अमित दां ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. फिर भी इसकी जांच की जा रही है. इसके पहले भी इस तरह की शिकायतें मिली है. इन बदमाशों की पहचान कर पुलिस से गिरफ्तार करने को कहा जाएगा.
Advertisement
मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों से फिर लूट
मालदा : फिर मालदा मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग दो मरीजों के परिजनों को नशा खिलाकर सबकुछ लुटने की घटना सामने आई है. इस घटना से नये सिरे से मेडिकल कॉलेज में आतंक फैल गया. रविवार देर रात को दोनों घटनाएं मेडिकल कॉलेज परिसर में हुई. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पुलिस कैंप में शिकायत […]
मालदा : फिर मालदा मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग दो मरीजों के परिजनों को नशा खिलाकर सबकुछ लुटने की घटना सामने आई है. इस घटना से नये सिरे से मेडिकल कॉलेज में आतंक फैल गया. रविवार देर रात को दोनों घटनाएं मेडिकल कॉलेज परिसर में हुई. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पुलिस कैंप में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ज्ञातव्य हो कि कई दिनों पहले भी इस तरह की घटना हुई थी. दुबारा इस तरह की घटना होने से मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. मेडिकल कॉलेज व स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक झारखंड निवासी संतोष लेटिया ने पत्नी गायत्री देवी को प्रसव के लिए शनिवार को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इसी रात को अस्पताल में ठहरने के क्रम में वहां तीन युवकों के साथ उनका परिचय हुआ. इनलोगों ने संतोष लेटिया को चाय पिलायी. चाय पीने के बाद ही वह बेहोश हो गये. सोमवार तड़के होश आने पर संतोष लेटिया ने देखा कि उसके पास से दस हजार रुपये, मोबाइल व सोने की अंगूठी गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement