25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी की थाली से गायब हो रहीं सब्जियां

कोलकाता: सब्जियों की बढ़ती कीमत से मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है. पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और उसके बाद आयी बाढ़ से सब्जी की खेती को काफी नुकसान हुआ है और इसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. पहले तो […]

कोलकाता: सब्जियों की बढ़ती कीमत से मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है. पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और उसके बाद आयी बाढ़ से सब्जी की खेती को काफी नुकसान हुआ है और इसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. पहले तो मानसून की बेरुखी और उसके बाद बाढ़ के चलते अब सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं.

कोई भी सब्जी विक्रेता अब पांच रुपये में हरा धनिया बेचने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि कभी सब्जी खरीदने के बाद दो रुपये या कभी कभार मुफ्त में मिलनेवाला धनिया अब 200 रुपये किलो की दर से बढ़ रहा है. बढ़ी हुई महंगाई का असर अब आमजन की रसोई में नजर आने लगा है.

एक तरह से कहा जाये तो रसोई का बजट ही बिगड़ चुका है. ऐसे में निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, इस महंगाई से फिलहाल कोई राहत की भी उम्मीद नहीं है, क्योंकि बारिश व बाढ़ की वजह से लाखों हेक्टेयर की खेती नष्ट हो चुकी है. अब जब तक नये सिरे सब्जी का उत्पादन शुरू नहीं होगा, तब तक किसी प्रकार की राहत मिलनेवाली नहीं है.

फिलहाल सब्जियों के दाम आसमान पर है. सब्जियों को रंगत देनेवाला टमाटर इस वर्ष में अब तक के सबसे ऊंचे दामों पर 80 रुपये प्रति किलो की दर पर बिका, वहीं हरा धनिया 200 रुपये किलो. अन्य सब्जियों के दाम भी 40 से लेकर 60 रुपये किलो तक है.

मिड डे मील पर भी पड़ा महंगाई का असर
इस महंगाई का असर मिड डे मील पर भी देखने को मिला है. मिड डे मिल में बच्चों की थाली से भी पोषण कम हुआ है. अनुभाग की माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में सुदूर ग्रामों के बच्चों को पहले ही मीनू अनुसार भोजन नहीं मिल पाता है.
टास्क फोर्स की भूमिका पर उठे सवाल
राज्य में महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टास्क फोर्स का गठन किया है, लेकिन अब इस टास्क फोर्स की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. बाढ़ व बारिश का प्रभाव बाजार पर पड़ा है, लेकिन इसी बीच टास्क फोर्स की सुस्ती से कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गयी है. आरोप है कि टास्क फोर्स के सदस्य नियमित रूप से बाजारों का दौरान नहीं कर रहे हैं, जिस वजह से जमाखोरी व कालाबाजारी का जाल फैलता जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए टॉस्क फोर्स के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस व सतर्कता आयोग को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. अब आम जनता को तो यही उम्मीद है कि पुलिस की कड़ी निगरानी से जमाखोरी और कालाबाजारी पर कम से कम रोक लगेगी और महंगाई पर अंकुश लगाना संभव होगा.
सब्जियों की कीमत पर एक नजर
सब्जी कीमत (भाव प्रति किलो में)
आलू 10-14 रुपये
प्याज 35-40 रुपये
टमाटर 80-90 रुपये
हरी मिर्च 60- 70 रुपये
हरा धनिया 200 रुपये
परवल 40 रुपये
शिमला मिर्च 80 रुपये
अदरक 100-120 रुपये
भिंडी 40 रुपये
गोभी 30 रुपये पीस
बैंगन 30 रुपये
करैला 40 रुपये
कुम्हड़ा 20-30 रुपये
खीरा 40 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें