कोलकाता. यादवपुर स्थित केपीसी मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर चिकित्सकीय लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो जाने की खबर प्रकाश में आयी है. मृतक का नाम शायनदीप दे (13) है. वह बिजयगढ़ का रहने वाला था. उसके पिता का नाम जयंत दे तथा मां रूचिका दे हैं. मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि पेट दर्द के साथ अपेंडिक्स की शिकायत पर अस्पताल में 25 अगस्त को दाखिल कराया गया था.
परिजनों के अनुसार उसकी तबीयत शनिवार दोपहर तक सामान्य थी. शनिवार को अस्पताल में हुए अल्ट्रासोनोग्राफी की रिपोर्ट सामान्य थी. रिपोर्ट में अपेंडिक्स का उल्लेख नहीं किया गया था दोपहर तक बच्चा स्वस्थ था.
दोपहर बाद अस्पताल से फोन कर बच्चे अभिभावकों को बताया कि गया कि शायनदीप की तबीयत बिगड़ रही है. ऐसे में उसे अस्पताल के आइसीयू विभाग में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसके बाद शाम के करीब 4 बजे उसके परिजन अस्पताल पहुंचे, तो बताया गया कि बच्चे की मौत हो गयी है. हृदयाघात को मौत का कारण बताया गया है. उधर घटना के बाद परिजनों ने यादवपुर थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. उसके परिजनों ने अस्पताल से सीटीटीवी फुटेज की मांग की है.