Advertisement
बड़ाबाजार: 9.46 लाख के नकली नोट जब्त
कोलकाता. हॉर्लिक्स के डिब्बे में जाली नोटों की सप्लाई करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ाबाजार से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम गोलाप शेख, आलम शेख और शेराउल शेख है. कुल नौ लाख 46 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किये गये हैं. तीनों आरोपी […]
कोलकाता. हॉर्लिक्स के डिब्बे में जाली नोटों की सप्लाई करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ाबाजार से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम गोलाप शेख, आलम शेख और शेराउल शेख है. कुल नौ लाख 46 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किये गये हैं. तीनों आरोपी मालदा के वैष्णव नगर निवासी हैं. गुरुवार को तीनों को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को एक सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर मालदा से जाली नोट लेकर मध्य कोलकाता में आ रहे हैं.
इसके बाद से पुलिस की टीमें पहले से मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों में गुप्त तरीके से निगरानी रख रही थी. बुधवार रात में अचानक कलाकार स्ट्रीट में संदिग्ध स्थिति में तीन युवकों को घूमते देखा गया. तीनों एक दुकान से कुछ सामान खरीदने वाले थे. संदेह होने पर तीनों को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरू हुई.
पुलिस का कहना है कि तीनों कंधे पर टंगे बैग को छिपाने की कोशिश कर रहे थे. एक युवक ने बैग को जोर से पकड़ रखा था. संदेह होने पर बैग की तलाशी ली गयी. बैग में हॉर्लिक्स के डिब्बे थे, लेकिन उसका वजन जरूरत से ज्यादा लग रहा था. संदेह दूर करने के लिए एक डिब्बा खोला गया. अंदर काले रंग का प्लास्टिक पैकेट दिखा, जिसमें दो-दो हजार रुपये के नोट भरे पड़े थे.
पुलिस के मुताबिक, पांच डिब्बों से इसी तरह के पैकेट निकले. गिनती करने पर कुल नौ लाख 46 हजार मूल्य के नकली नोट बरामद हुए. इसी बीच तीनों पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. वे नकली नोट बड़ाबाजार में किसके हवाले करने वाले थे, पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीसी एसटीएफ मुरलीधर शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि तीनों के पास से जब्त नकली नोट काफी उच्च क्वालिटी के हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि सभी से पूछताछ में पुलिस को नयी जानकारी हासिल होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement