Advertisement
दोहरे विस्फोट में विमल गुरुंग के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज
कोलकाता/दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) प्रमुख विमल गुरुंग के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने मोर्चा प्रमुख के खिलाफ कालिम्पोंग पुलिस थाना, दार्जिलिंग चौक बाजार में हुए विस्फोट के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां ( निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. यह जानकारी देते हुए राज्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक […]
कोलकाता/दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) प्रमुख विमल गुरुंग के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने मोर्चा प्रमुख के खिलाफ कालिम्पोंग पुलिस थाना, दार्जिलिंग चौक बाजार में हुए विस्फोट के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां ( निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. यह जानकारी देते हुए राज्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अनुज शर्मा ने बताया कि मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग और अन्य के खिलाफ दो विस्फोटों के सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है. हमने गुरुंग और अन्य के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ कानून , पश्चिम बंगाल जन सुरक्षा रखरखाव कानून , आइपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) और अन्य धाराओं के तहत भी आरोप लगाये हैं.
गौरतलब है कि शनिवार रात लगभग ग्यारह बजे कालिंपोंग पुलिस थाने में एक हथगोला फेंका गया था जिसमें एक सिविक वालन्टियर मारा गया था और दो अन्य घायल हुए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा शनिवार रात कालिंपोंग में गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) कार्यालय में भी आग लगा दी गयी. इस घटना के लिए भी मोर्चा समर्थकों पर आरोप लगाया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस थाने पर हथगोला फेंका. इस संबंध में और सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले अर्थात शुक्रवार देर रात भी दार्जिलिंग के चौकबाजार क्षेत्र में उच्च तीव्रता का एक विस्फोट हुआ था.
विस्फोट की इन घटनाआें के कारण दार्जिलिंग में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. दवाइयों की दुकानों को छोड़ कर अन्य व्यावसायिक संस्थान , स्कूल और कॉलेज बंद हैं.
अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दो महीने पहले शुरू हुए अनिश्चितकालीन बंद के बाद से शुक्रवार की रात को पहली बार दार्जिलिंग में एवं शनिवार रात कालिंपोंग पुलिस थाने में विस्फोट एवं ग्रेनेड फेंकने जैसे मामले सामने आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement