कोलकाता: राज्य में चुनाव की घोषण होने से पहले यहां गैर जमानती वारंट जारी होने वाले अपराधियों की संख्या 55990 थी, जो अब बढ़ कर 72928 हो गयी है और अब तक इनमें से 35410 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अभी भी 37262 अपराधी पुलिस की पहुंच के बाहर हैं. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने दी. इसके साथ ही आर्म्स रिकवरी के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे राज्य भर से 839 अवैध आर्म्स जब्त किये हैं. इसके साथ ही 2289 जिंदा कारतूस व 95 किलो विस्फोटक भी बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि, पांच मार्च से अब तक राज्य में कुल 244 राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं, जिसमें करीब 235 लोग घायल हुए हैं और करीब 65 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
वहीं, दीवार लेखन के संबंध में उन्होंने कहा कि, दीवार लेखन की घटनाओं को देखने के लिए आयोग की ओर से पूरे राज्य में 557 लोगों की टीम बनायी गयी है. यहां के करीब 1,27,884 सार्वजनिक व सरकारी दीवारों पर चुनावी प्रचार के लिए दीवार लेखन की शिकायतें आयी थीं और इनमें से 1,23,155 दीवारों पर से लेखन को मिटाया जा चुका है. वहीं, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 13520 निजी संपत्ति के दीवारों पर लेखन की शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 4617 दीवारों को साफ किया जा चुका है और बांकी की प्रक्रिया जारी है.