19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसें दौड़ीं, लेकिन कम

बराकर: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुल्टी आगमन पर बेगुनिया बस स्टैंड से बसें नदारद रहीं. उल्लेखनीय है कि आसनसोल के लिये 84 मिनी बसें तथा दुर्गापुर, आसनसोल, बर्दवान, कोलकाता के लिये दर्जनों बसें चलती हैं. स्टैंड से बसें नहीं चलने से हजारों यात्रियों को भीषण गरमी में गंतव्य तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना […]

बराकर: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुल्टी आगमन पर बेगुनिया बस स्टैंड से बसें नदारद रहीं. उल्लेखनीय है कि आसनसोल के लिये 84 मिनी बसें तथा दुर्गापुर, आसनसोल, बर्दवान, कोलकाता के लिये दर्जनों बसें चलती हैं. स्टैंड से बसें नहीं चलने से हजारों यात्रियों को भीषण गरमी में गंतव्य तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

छात्र-छात्राओं, दैनिक यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा. इधर, बसें कम चलने से ऑटो वालों की खूब चांदी रही. चालकों ने मनमाना किराया वसूला. चालकों ने आसनसोल के लिये 25 रुपये, नियामतपुर के लिये 15 तथा कुल्टी के लिये 10 रुपये प्रत्येक यात्रियों से किराया वसूला.

बताया जाता है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के लिये चिनाकुड़ी, नियामतपुर, बराकर, रामनगर के लिये 34 मिनी बसें भेजी गयी. वहीं 28 बसें मुनमुन सेन की सरबड़ी आगमन पर कार्यकर्ताओं के लिये भेजी गयी. बस स्टैंड में बसें नहीं रहने पर यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें