Advertisement
उत्तर बंगाल : बाढ़ की स्थिति में सुधार, पीड़ितों में बढ़ रहा आक्रोश
रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज व इटाहार में बाढ़ की स्थिति विकट होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इटाहार में जहां सरकारी गोदाम लूट लिया गया, वहीं रायगंज नगरपालिका अध्यक्ष को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखते हुए जिला समहरणालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. […]
रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज व इटाहार में बाढ़ की स्थिति विकट होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इटाहार में जहां सरकारी गोदाम लूट लिया गया, वहीं रायगंज नगरपालिका अध्यक्ष को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
स्थिति को देखते हुए जिला समहरणालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति में सुधारआयी है. वहीं, रायगंज शहर में बाढ़ का पानी लगभग सभी घरों में घुस गया है. पांचवें दिन भी जलस्तर में कोई गिरावट नहीं आयी. कई वार्डों में न बिजली है और न पीने का पानी. भोजन के लिए भी दिक्कत पैदा हो गयी है. लोगों का आरोप है कि शहर में जल निकासी व्यवस्था ठप हो गयी है.
रायगंज शहर के 36 प्राथमिक विद्यालय, 11 हाइस्कूल, एक कॉलेज व एक विश्वविद्यालय बंद है. नगरपालिका अध्यक्ष संदीप विश्वास ने बताया कि नागर, कुलिक, महानंदा आदि नदियां एक हो गयी हैं. जल निकासी का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है. बिजली परिसेवा बहाल करने के लिए प्रयत्न किया जा रहा है. ऐसे में पीड़ितों में आक्रोश स्वाभाविक है. गुरुवार शाम से ही इटाहार में बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उस दिन पुलिस की गोली से एक बाढ़ पीड़ित घायल हो गया. राहत सामग्री से भरा गोदाम लूट लिया गया. इसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी.
वहीं, शुक्रवार को इटाहार ब्लॉक में एक सरकारी गोदाम का शटर तोड़कर वहां से बाढ़ पीड़ितों ने खाद्य सामग्री लूट ली. बोरियों में भरे चावल लेकर लोग भागते दिखे. हालांकि इस मामले में स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिलाधिकारी आयशा रानी ने बताया कि सभी को आफत की इस घड़ी में संयम रखने की आवश्यकता है. सरकारी एजेंसियों को राहत कार्य करने दिया जाए. प्रशासन पीड़ितों के साथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement