30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर व दक्षिण बंगाल के बीच बस परिसेवा शुरू

कोलकाता: बारिश रुकने से उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति थोड़ी सुधारी है. बाढ़ का पानी उतरने लगा है. पर अब भी दक्षिण बंगाल के साथ उत्तर बंगाल का रेल के साथ संपर्क कटा हुआ है. मालदा, रायगंज स्टेशनों पर काफी लोग फंसे हुए हैं. स्टेशनों तक में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. […]

कोलकाता: बारिश रुकने से उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति थोड़ी सुधारी है. बाढ़ का पानी उतरने लगा है. पर अब भी दक्षिण बंगाल के साथ उत्तर बंगाल का रेल के साथ संपर्क कटा हुआ है. मालदा, रायगंज स्टेशनों पर काफी लोग फंसे हुए हैं. स्टेशनों तक में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. विभिन्न स्थानों पर रेल की पटरियों के नीचे की मिट्टी को पानी अपने साथ बहा ले गया है.

रेल परिसेवा स्वाभाविक होने में एक महीने का समय लगने की संभावना है. पानी के तेज बहाव ने कई स्थानों पर पुलों को काफी नुकसान पहुंचाया. सड़कें भी पानी में डूब गयी थीं, जिसके कारण सड़क संपर्क भी टूटा हुआ था. रेल व सड़क संपर्क टूट जाने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. पर अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है, क्योंकि गुरुवार से उत्तर बंगाल के लिए बस परिसेवा आरंभ हो गयी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गुरुवार से उत्तर बंगाल के लिए स्पेशल बस परिसेवा चालू की गयी. कुल 34 जोड़ी बस चलाने का फैसला लिया गया था, जिसमें से अधिकतर बसें अपने सफर पर रवाना हो गयीं. प्रशासन के फैसले के बाद प्राइवेट बसें भी सड़क पर उतरने लगी हैं. राज्य परिवहन विभाग ने रायगंज से कोलकाता के लिए पांच अप व पांच डाउन, कूचबिहार से कोलकाता के लिए दो अप व दो डाउन, बालुरघाट से कोलकाता के लिए चार अप व चार डाउन, मालदा से कोलकाता के लिए तीन अप व तीन डाउन, मालदा से सिलीगुड़ी के लिए आठ अप व आठ डाउन व कोलकाता से सिलीगुड़ी के लिए 12 अप व 12 डाउन बसें चलाने का एलान किया था. पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि गुरुवार से उत्तर बंगाल के लिए बस परिसेवा आरंभ हो गयी. फिलहाल 24 बसें मालदा, रायगंज, सिलीगुड़ी, कोलकाता मार्ग पर चल रही हैं. हालांकि ट्रेन परिसेवा अब भी बाधित है.
श्री देव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बाढ़ से सबसे बुरी तरह प्रभावित उत्तर बंगाल के दो जिलों अलीपुरद्वार आैर जलपाईगुड़ी में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है. लेकिन दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट, मालदा आदि इलाकों में हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. रायगंज समेत उत्तर दिनाजपुर जिला के अधिकतर इलाकों में घुटने भर पानी जमा हुआ है. तीस्ता नदी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बस परिसेवा आरंभ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
धर्मतला स्थित नॉर्थ बंगाल बस स्टैंड में लोगों की भीड़ दिखायी दी. लोगों में काफी बेताबी देखी गयी. इनमें से अधिकतर वे लोग थे, जो काम के सिलसिले में महानगर आये थे आैर बाढ़ की भयावहता के कारण रेल व सड़क संपर्क बंद हो जाने के कारण यहां अटक गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें