कोलकाता :‘ब्लू व्हेल’की वजह से एक और बच्चे की मौत हो गयी है. मौत का प्रयाय बन चुका ऑनलाइन गेम’ब्लू व्हेल’लगातार बच्चों की मौत का कारण बन रहा है. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का है. खबर है कि 10वीं क्लास का छात्र अनकन ने बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली. अनकन के पिता […]
कोलकाता :‘ब्लू व्हेल’की वजह से एक और बच्चे की मौत हो गयी है. मौत का प्रयाय बन चुका ऑनलाइन गेम’ब्लू व्हेल’लगातार बच्चों की मौत का कारण बन रहा है. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का है. खबर है कि 10वीं क्लास का छात्र अनकन ने बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली.
अनकन के पिता ने बताया कि शनिवार को वह स्कूल से घर आया और कंप्यूटर पर गेम खेलने लगा. जब उसे खाना खाने के लिए बोला गया तो उसने कहा कि वो नहाने के बाद खाना खाएगा. उसके बाद अनकन बाथरूम चला गया. जब काफी देर के बाद भी अनकन बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो माता-पिता ने दरवाजा तोड़ दिया. लेकिन जैसे ही बाथरूम का दरवाजा टूटा सामने का मंजर देखकर माता-पिता के होश उड़ गये. दोनों के सामने उसके बेटे की लाश पड़ी हुई थी.
अनकन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. पुलिस को उसके दोस्तों ने बताया कि अनकन ने ऑनलाइन गेम’ब्लू व्हेल’खेला था. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गौर हो कि’ब्लू व्हेल’ने अब तक कई बच्चों की जान ले चुका है.
* देहरादून में स्कूल प्रशासन ने बचायी पांच बच्चों की जान
शुक्रवार को देहरादून में स्कूल प्रशासन की सुझबूझ के कारण पांच बच्चों की जान जाने से बच गयी. ऑनलाइन गेम’ब्लू व्हेल’की वजह से पांच बच्चों ने सुसाइड की कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने गेम में मिले जानलेवा टास्क से बच्चों को बचाया.