25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की शिकायत के कुछ घंटों में ही दबोचे गये आरोपी

कोलकाता. बड़ाबाजार थाना इलाके में चोरी की शिकायत के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, गत शुक्रवार को कैनल सर्कुलर रोड के निवासी सुदीप कुमार अग्रवाल (32) ने बड़ाबाजार थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में सुदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोविंद चंद्र धर […]

कोलकाता. बड़ाबाजार थाना इलाके में चोरी की शिकायत के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, गत शुक्रवार को कैनल सर्कुलर रोड के निवासी सुदीप कुमार अग्रवाल (32) ने बड़ाबाजार थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में सुदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोविंद चंद्र धर लेन स्थित उनकी दुकान सह कार्यालय के कैश बॉक्स से करीब 5.29 लाख रुपये और 14 चांदी के सिक्कों की चोरी कर ली गयी.

हालांकि दुकान का शटर बाहर से बंद था. चोरी गत गुरुवार की रात हुई थी. पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बड़ाबाजार थाना के सेकेंड ऑफिसर बोद्धीसप्त प्रमाणिक के नेतृत्व में जांच हुई. जांच में पुलिस को सुदीप कुमार अग्रवाल के पास काम करने वाले कर्मचारी आनंद राय पर संदेह हुआ.

जांच के आधार पर शुक्रवार को ही कोन्ननगर इलाके से पुलिस ने आनंद को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से चांदी के दो सिक्के व पांच लाख रुपये बरामद कर लिये गये. आरोप के अनुसार, आनंद ने कैश बॉक्स की डुप्लीकेट चाबी बनवायी थी. आनंद से पूछताछ के बाद डुप्लीकेट चाबी बनाने के आरोपी संतोष सिंह का पता चला. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अदालत में पेश करने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें