गृह आैर पहाड़ मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव प्रियातु मंडल अब वेस्ट बंगाल स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी निभायेंगे. अब तक कंवलजीत सिंह चीमा यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कृषि विपणन विभाग के सचिव राजेश कुमार सिन्हा के हाथों से जन शिक्षा विस्तार एवं लायब्रेरी परिसेवा विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है.
वह पहले की तरह ही श्रम विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ कृषि विपणन विभाग के सचिव का कामकाज करते रहेंगे. विज्ञप्ति के अनुसार वेस्ट बंगाल स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं खाद्य आैर आपूर्ति विभाग के एक्स-ऑफिसियो सेक्रेटरी कंवलजीत सिंह चीमा को जन शिक्षा विस्तार आैर लायब्रेरी परिसेवा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. पहले यह पद राजेश कुमार सिन्हा के पास था. खाद्य प्रसंस्करण एवं होर्टिकल्चर विभाग की कमिश्नर मधुमिता सिन्हा राय को होर्टिकल्चर (प्रशासन) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी एवं एक्स-ऑफिसियो डायेक्टर नियुक्त किया गया है.