Advertisement
पहाड़ पर फिर शुरू हुई तोड़फोड़ व आगजनी
दार्जिलिग/कालिम्पोंग. अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम खत्म होने के साथ ही पहाड़ पर नये सिरे से तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं शुरू हो गयी हैं. गोजमुमो ने केंद्र सरकार को आठ अगस्त तक अलग राज्य की मांग को लेकर कदम उठाने का अल्टीमेटम दिया था. ऐसा नहीं होने […]
दार्जिलिग/कालिम्पोंग. अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम खत्म होने के साथ ही पहाड़ पर नये सिरे से तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं शुरू हो गयी हैं. गोजमुमो ने केंद्र सरकार को आठ अगस्त तक अलग राज्य की मांग को लेकर कदम उठाने का अल्टीमेटम दिया था. ऐसा नहीं होने पर सिलीगुड़ी तथा डुआर्स क्षेत्र में आंदोलन की धमकी दी थी. सिलीगुड़ी तथा डुआर्स में तो बुधवार को कोई घटना नहीं घटी, लेकिन पहाड़ पर तोड़फोड़ व आगजनी की ताजा घटनाएं हुई हैं.
कालिम्पोंग से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी से राशन लेकर सिक्किम की ओर जा रहे एक ट्रक को मंगलवार रात करीब 12.30 बजे हनुमान झोड़ा में आग के हवाले कर दिया गया. यह गाड़ी बिल्कुल नयी थी. इसमें स्थायी नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी. गाड़ी में चावल एवं आटा लदा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी को आठ से दस नकाबपोशों ने फूंक दिया. गाड़ी चालक लक्पा तमांग ने बताया कि जोरथांग जाने के क्रम में करीब एक दर्जन नकाबपोशों ने चारों ओर से गाड़ी को घेर लिया. इनलोगों का कहना था कि पहाड़ बंद है, गाड़ियां नहीं चल रही हैं, उसके बाद भी वह गाड़ी क्यों चला रहा है. बदमाशों ने उसे और खलासी को गाड़ी से उतार दिया और आग लगा दी.
यह इलाका कालिम्पोंग जिले के रम्बी थाना क्षेत्र में है. इस इलाके में गाड़ी जलाने की यह तीसरी घटना है. एनएच 10 पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रहे इसके लिए राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उसके बाद भी इस प्रकार की घटना घटी है. यह गाड़ी जोरथांग निवासी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता की होने की जानकारी मिली है. इसके अलावा कालिम्पोंग शहर में भी एक गाड़ी में तोड़फोड़ की खबर मिली है.
एक दूसरी घटना में गोरखालैंड आंदोलनकारियों ने कार्सियांग के जीरो प्वाइंट में बुधवार सुबह एक गाड़ी को जला दिया है. यह अखबार की गाड़ी थी. दार्जिलिंग में अखबार पहुंचाने के बाद यह गाड़ी सिलीगुड़ी की ओर लौट रही थी. इसी क्रम में आंदोलकारियों ने कार्सियांग के निकट इस गाड़ी को आगे के हवाले कर दिया. इस बीच, बुधवार को पुलिस ने एक बार फिर से पातलेबास स्थित गोजमुमो मुख्यालय पर धावा बोला है.
बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों के साथ पुलिस टीम जैसे यहां पहुंची चारों तरफ खलबली मच गयी. पिछले तीन दिनों से लगातार पुलिस यहां दबिश दे रही है. बाद में सीआरपीएफ ने यहां रूट मार्च भी किया. दार्जिलिंग में भानु भवन में 8 जून को गोरखालैंड आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष के बाद पुलिस ने 15 जून को भी पातलेबास स्थित मोरचा कार्यालय में छापामारी की थी. उस दौरान दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ था. हालांकि बुधवार को संघर्ष की कोई घटना नहीं घटी है. गोजमुमो समर्थकों ने पुलिस का कोई प्रतिरोध नहीं किया.
इधर, मोरचा के केंद्रीय कमेटी सदस्य स्वराज थापा ने कहा कि दिल्ली में सकारात्मक बातचीत चल रही है. एक-दो दिनों में पहाड़ के विधायक और नेताओं की टीम दिल्ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement