कोलकाता: भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’ का नारा दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर भाजपा को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बाहर का […]
कोलकाता: भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’ का नारा दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर भाजपा को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाने के लिए काम करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता खतरे में है. पश्चिम मेदिनीपुर में अभियान शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है. वह ऐसा होने नहीं देंगी. साल 2019 में उनका नारा ‘भाजपा भारत छोड़ो का होगा. वह सभी विपक्षी पार्टियों के साथ काम करेंगी ताकि भाजपा के विरुद्ध एक होकर लड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को दिल्ली जायेंगी. 27 अगस्त को पटना में भाजपा विरोधी रैली में हिस्सा लेंगी. 30 अगस्त को वह झारखंड जायेंगी जहां दलितों पर लगातार हमले हो रहे हैं. राज्यसभा चुनाव के संबंध में उनका कहना था कि मंगलवार को रात भर लोकतंत्र और तानाशाही की लड़ाई देखने को मिली. यह खुशी की बात है कि आखिरकार लोकतंत्र की विजय हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि पांच सितंबर तक भाजपा भारत छोड़ो काआंदोलन होगा.
उत्सव के सीजन में इसे रोका जायेगा और इसके बाद फिर पार्टी विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रम करेगी जो 2019 के लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी. उत्तर बंगाल में एक दलित के घर भोजन करने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा दलितों पर अत्याचार को बढ़ावा दे रही है और वहीं उनके नेता दलितों के घर में भोजन कर रहे हैं. दोनों चीजें एकसाथ नहीं हो सकती. ममता बनर्जी ने माकपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि माकपा दोहरा रवैया अपनाती है और उसका भाजपा से समझौता भी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सांप्रदायिकता और घृणा की राजनीति का अंत करना चाहती हैं. सुश्री बनर्जी ने भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के दिन यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा, कि लड़ी होगी और तब तक होगी जब तक कि भाजपा को सत्ता से बाहर न कर दें. लोकतंत्र सभी कठिनाइयों के बावजूद जीतेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय, आयकर और सीबीआइ से डराने की कोशश की जा रही है लेकिन इससे वह नहीं डरेंगी. केंद्र सरकार, ‘ एजेंसियों की, एजेंसियों द्वारा और एजेंसियों के लिए’ सरकार में बदल गयी है.
भाजपा – माकपा दार्जिलिंग में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही हैं :सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को विपक्षी भाजपा और माकपा पर दार्जलिंग में अशांति फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार कभी बंगाल का बंटवारा नहीं होने देगी. ममता ने अपने रुख को एक बार फिर से दोहराते हुए कहा, ‘भाजपा देश और हमारे समाज को बांटना चाहती है. वे पहाड़ में हिंसा और अशांति फैलाना चाहते हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘दार्जलिंग, तराई और डुआर हमारे गौरव रहे हैं. विरोधी दल बंगाल के विभाजन की कोशिश कर रहे हैं.
हम कभी भी उनके मनसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.’ उन्होंने माकपा पर दार्जलिंग को लेकर ‘दोहरा मापदंड ‘ अपनाने का आरोप लगाया और इसकी आलोचना की. उन्होंने कहा: इस मुद्दे पर भाजपा और माकपा में फर्क नहीं है. ममता ने कहा : पहाड़ी इलाके में जाकर माकपा बंगाल के विभाजन की बात करती है और मैदानी इलाकों में (चर्चा से) बहिर्गमन करती हैं. ये उनकी दोहरी चाल है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा था कि दार्जलिंग पश्चिम बंगाल का हिस्सा रहा है और वह इसका विभाजन नहीं होने देंगी. दार्जलिंग में ‘अघोषित बंद ‘के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.