23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा ब्रिज पर तीन वाहनों में टक्कर

हावड़ा. हावड़ा ब्रिज पर दो बस व एक कार के बीच मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे टक्कर में एक की मौत हो गयी, जबकि नौ यात्री घायल हो गये. इनमें छह घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. कोलकाता से हावड़ा मैदान की एक ही रूट की दो मिनी बसें (श्यामबाजार- हावड़ा मैदान) […]

हावड़ा. हावड़ा ब्रिज पर दो बस व एक कार के बीच मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे टक्कर में एक की मौत हो गयी, जबकि नौ यात्री घायल हो गये. इनमें छह घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
कोलकाता से हावड़ा मैदान की एक ही रूट की दो मिनी बसें (श्यामबाजार- हावड़ा मैदान) जा रही थीं. दोनों बसें आगे निकलने की होड़ में एक-दूसरे को ओवरटेक कर रही थी. इसी दौरान हावड़ा से कोलकाता की ओर आ रही सरकारी बस आैर एक मिनी बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. मिनी बस के पीछे एक कार भी उस मिनी बस से टकरा गयी. कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. तीनों वाहनों के चालक व यात्री घायल हुए. ऑफिस टाइम होने के कारण ब्रिज पर पूरा जाम लग गया.

मौके पर गोलाबाड़ी थाना की पुलिस पहुंची. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. घायल संजीव घोष व नादिरा बीबी का हावड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. अस्पताल में दाखिल दो घायलों के नाम है. तीनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें