रेलमंत्री के निर्देश पर पूर्व रेलवे के प्रशासनिक अमले में खलबली मच गयी. आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल गाय की मौत हो गयी थी. अधिकारी गाय के शव के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया और रेल लाइन के किनारे ही छोड़ कर चलते बने. घटना को आठ दिन हो गये, लेकिन गाय का शव अभी भी वहां सड़ रहा है. वहा से गुजरनेवाले यात्रियों का दुर्गंध से बुरा हाल है.
Advertisement
रेलमंत्री के ट्वीट के बाद भी हफ्ते भर से पड़ा है गाय का शव
कोलकाता: एक अगस्त को दोपहर के समय हावड़ा स्टेशन आ रही डाउन लोकल ट्रेन के धक्के से एक गाय घायल हो गयी थी. ट्रेन के धक्के के बाद गाय डाउन लाइन के किनारे जा गिरी. किसी रेलयात्री ने घटना की जानकारी रेलमंत्री को ट्वीट करने दी. इसके बाद रेल का प्रशासनिक अमला हरकत में तो […]
कोलकाता: एक अगस्त को दोपहर के समय हावड़ा स्टेशन आ रही डाउन लोकल ट्रेन के धक्के से एक गाय घायल हो गयी थी. ट्रेन के धक्के के बाद गाय डाउन लाइन के किनारे जा गिरी. किसी रेलयात्री ने घटना की जानकारी रेलमंत्री को ट्वीट करने दी. इसके बाद रेल का प्रशासनिक अमला हरकत में तो जरूर आया, लेकिन वह खानापूर्ति तक ही सीमित रहा. हावड़ा स्टेशन के रेलयात्री का ट्वीट मिलते ही रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल बोर्ड के माध्यम से पूर्व रेलवे को गाय को रेसक्यू करने का आदेश जारी किया.
बाउंडरी नहीं होने से गाय-भैंस आ जाती है लाइन पर : रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा कारशेड व टिकियापाड़ा के कुछ इलाकों में रेल बाउंडरी नहीं होने के कारण आप-पास के इलाकों के खटालों से गाय व भैसें रेल लाइन पर चली आती हैं. रेल लाइन किनारे उगी हरी घास चरने के चक्कर में कई बार ट्रेनों की चपेट में आ जाती हैं. इनके कारण रेल हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है.
उधर, घटना की जानकारी देते हुए गाय के मालिक ने बताया कि उनकी गाय रेल लाइन के किनारे उगी हरी घास खाने के लिए रेल लाइन के कारशेड के पास पहुंच गयी थी. वह दो महीने से गर्भवती भी थी, लेकिन ट्रेन के धक्के से उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement