21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल को टूटने नहीं देंगे : फिरहाद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे राज्य भर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य में ब्लाॅक व बूथ स्तर पर पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसी क्रम में, सोमवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे राज्य भर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य में ब्लाॅक व बूथ स्तर पर पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसी क्रम में, सोमवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी धोती-कुर्ता पहन कर इस त्योहार में शरीक हुए. सोमवार की सुबह शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम चेतला अग्रणी क्लब के सामने पहुंचे और वहां रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. इस मौके पर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने उनकी कलाई पर राखियां बांधी.

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने बंगाल को टूटने नहीं देने की प्रतिज्ञा की. उन्होंने कहा कि कुछ संगठन व पार्टी बंगाल में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनके मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. बंगाल को जाति, धर्म के नाम पर तोड़ा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि एक समय बंगाल से ही यह नारा बुलंद हुआ था कि जो बंगाल आज सोचता है वह देश कल सोचता है.

कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर ने बंगाल विभाजन के खिलाफ आवाज उठाते हुए भाईचारे के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया था. पहाड़ के सभी भाई बहनों को लेकर हम साथ चलेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी बंगाल को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, उनको यहां की जनता ही बाहर का रास्ता दिखा देगी. तृणमूल कांग्रेस ने यहां भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें