27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार-तार होते रिश्ते दोस्त से पति की हत्या करवानेवाली गिरफ्तार

कोलकाता: बीजपुर थाना की पुलिस ने पति की हत्या के षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया़ उसका नाम मधु दास बताया गया है़ पुलिस ने बताया कि मधु ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह पति बाबून दास के हत्यारे और हत्या के कारणों के बारे में अच्छी […]

कोलकाता: बीजपुर थाना की पुलिस ने पति की हत्या के षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया़ उसका नाम मधु दास बताया गया है़ पुलिस ने बताया कि मधु ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह पति बाबून दास के हत्यारे और हत्या के कारणों के बारे में अच्छी तरह जानती है़ उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़ ज्ञात हो कि शनिवार सुबह बीजपुर के पश्चिमपाड़ा इलाके में तालाब किनारे बाबून दास का गला कटा शव मिला था़.
वह शुक्रवार रात से लापता था़ पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज कर मामले की छानबीन शुरू की़ .पुलिस सूत्रों के अनुसार, छानबीन के दौरान पुलिस को मधु के मोबाइल फोन से मिले एक नंबर का पता चला़ वह नंबर किसी संजय साधक उर्फ साधू नामक व्यक्ति का है़ घरवालों से पूछताछ करने पर पता चला कि संजय बाबून का दोस्त है, जो कि नैहाटी के हमीदपुर का निवासी है़ उसके घरवालों ने बताया कि संजय बाबून की अनुपस्थिति में अक्सर मधु से मिलने उसके घर आया करता था़ पुलिस ने संदेह के आधार पर मधु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की़.
पहला प्लान हुआ फेल
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में मधु ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाबून मछली लेकर घर आया था़ मछली में नशे की दवा मिला कर उसकी हत्या करने की योजना थी, लेकिन दिन में खाना नहीं खाने के कारण योजना फेल हो गयी. लेकिन रात आठ बजे के करीब मछली खा कर वह घर से निकला. उसके बाद संजय उसे नशे की हालत में तालाब के पास ले गया, जहां गला काट कर उसकी हत्या कर दी़ घटना के बाद से संजय फरार है़ पुलिस उसकी तलाश कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें